Uttar Pradesh

जीएसटी दर कमी: दिवाली-धनतेरस से पहले ऐसा क्या हुआ… जो घट गए टीवी, एसी, डिशवॉशर के दाम!

जीएसटी दरों में बदलाव का फायदा अब आम ग्राहकों तक पहुंचने लगा है. आजमगढ़ के इलेक्ट्रॉनिक बाजार में टीवी, एसी, डिशवॉशर और इनवर्टर बैटरी जैसे प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम होने से दाम घट गए हैं. दुकानदारों के मुताबिक ग्राहकों को 7–8% तक की सीधी बचत हो रही है. नतीजा ये कि दुकानों पर खरीददारों की भीड़ बढ़ने लगी है.

देशभर में जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद रोजमर्रा की वस्तुओं से लेकर चार पहिया गाड़ियां और कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स तक की कीमतों में गिरावट आई है. जीएसटी काउंसिल ने नई दरों को सरल करते हुए अब केवल 5% और 18% टैक्स स्लैब रखे हैं, जबकि 12% और 28% स्लैब को हटा दिया गया है. इसके अलावा 40% का नया टैक्स स्लैब सिर्फ लक्ज़री और “सिन गुड्स” (जैसे तंबाकू, महंगी शराब आदि) पर लगाया जाएगा. वहीं कई रोजमर्रा की चीज़ों को टैक्स-फ्री भी किया गया है.

इस बदलाव का सबसे बड़ा असर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में दिख रहा है. पहले जहां एसी, डिशवॉशर, इनवर्टर बैटरी और 32 इंच से बड़ी स्क्रीन वाले टीवी पर 28% जीएसटी देना पड़ता था, वहीं अब इन पर केवल 18% टैक्स लगेगा. हालांकि, मोबाइल फोन और लैपटॉप पहले से ही 18% के स्लैब में थे, इसलिए उन पर कोई बदलाव नहीं हुआ है.

आजमगढ़ में आदित्य विजन इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के मैनेजर शशांक मिश्रा ने बताया कि जीएसटी दरों में कमी आने से कई इलेक्ट्रॉनिक सामान पहले की तुलना में काफी सस्ते हो गए हैं. इसी वजह से ग्राहक अब इन्हें खरीदने में अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहले जहां 32 इंच से बड़ी एलईडी टीवी, एयर कंडीशनर, डिशवॉशर और इनवर्टर बैटरी पर 28% जीएसटी देना पड़ता था, वहीं अब यह घटकर मात्र 18% रह गया है. इससे सीधे तौर पर मार्केट प्राइस पर ग्राहकों को 7.5% से 8% तक की बचत हो रही है.

शशांक मिश्रा ने बताया कि अगर कोई ग्राहक ₹30 हजार की एलईडी टीवी खरीदता है तो उसे नई दरों के अनुसार लगभग ₹2,500 से ज्यादा की बचत होगी. जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद से शोरूम में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है और छठ पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने आ रहे हैं.

You Missed

Al-Falah University distances itself from arrested doctors, express anguish over unfortunate developments
Top StoriesNov 12, 2025

अल-फलाह विश्वविद्यालय ने गिरफ्तार डॉक्टरों से दूरी बनाई, दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर दुःख व्यक्त किया

अवाम का सच के अनुसार, विश्वविद्यालय ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि हम…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार: मुफ्त ट्रेनिंग के साथ शुरू करें अपना स्टार्टअप, इस योजना ने युवाओं के पंखों को दी उड़ान, जल्द उठाएं लाभ

उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर फिरोजाबाद जिला उद्योग विभाग उत्तर प्रदेश के युवाओं को…

Siddaramaiah Questions Terror Attacks During Polls; BJP Hits Back
Top StoriesNov 12, 2025

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चुनाव के दौरान आतंकवादी हमलों पर सवाल उठाए हैं; भाजपा ने जवाबी हमला किया है

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को देश में चुनावों के दौरान होने वाले आतंकवादी हमलों के…

Two workers killed, 20 injured after boiler explosion at pharma factory in Gujarat
Top StoriesNov 12, 2025

दो मजदूरों की मौत, 20 घायल हुए बाद में गुजरात के फार्मा फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट

विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि फैक्ट्री की संरचना ध्वस्त हो गई। अधिकांश कर्मचारी बच निकले, लेकिन…

Scroll to Top