ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 ने उत्तर प्रदेश के पारंपरिक और स्वदेशी उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने का काम किया. एक जिला एक उत्पाद (ODOP) और महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए मसाले, इत्र, मिलेट्स और हस्तशिल्प उत्पादों ने देश-विदेश से आए खरीदारों को खूब आकर्षित किया. ग्रेटर नोएडा: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) ने उत्तर प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक मंच दिलाने का काम किया. इंडिया एक्सपो मार्ट में लगे स्टालों पर एक जिला एक उत्पाद (ODOP) और महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार सामानों ने देश-विदेश के खरीदारों को आकर्षित किया. पांच दिवसीय इस आयोजन में स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.
महिला समूहों की रचनात्मकता को सराहना आखिरी दिन महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए अचार, मुरब्बा और मसालों ने लोगों का दिल जीत लिया. खरीदारों की भीड़ देखकर स्टाल संचालकों के चेहरे खिल उठे. लखनऊ की चिकनकारी को आधुनिक पहचान लखनऊ की शैफाली ने बताया कि वे चिकनकारी, मुकेश और जरदोसी जैसे पारंपरिक कामों को नए अंदाज में पेश कर रही हैं. लहंगे, सूट, फ्यूजन वियर और होम डेकोर आइटम्स के साथ उन्होंने कहा कि 52 से अधिक महिलाओं को रोजगार दिया जा रहा है. इस बार विदेशी खरीदारों की अच्छी मांग रही. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी का आभार जताया.
मिलेट्स, मसाले और इत्र की बढ़ी मांग गौतमबुद्ध नगर के सवाई सिंह ने अपने हाइजीनिक मिलेट्स प्रोडक्ट्स पेश किए, जिनकी कीमत 200 से 450 रुपये तक है. मेरठ की रुपाली भटनागर ने अपने ऑल-इन-वन मसाले को खास बताया, जिसमें केवल नमक डालने की जरूरत होती है. वहीं, कन्नौज की रिया ने अपने पारंपरिक इत्रों को प्रदर्शित किया, जिनमें रुहे खास और चंदन आधारित वैरायटी लोगों को खूब पसंद आई.
मेरठ की महिला उद्यमी ने बताया कि उनकी कंपनी 53 तरह के प्रोडक्ट्स बनाती है. यह दूसरी बार ट्रेड शो में आई हैं. इस बार भी हमारे प्रोडक्ट को बहुत ज्यादा लोगों ने पसंद किया. हमारे सत्तू प्रोडक्ट को काफी संख्या में खरीदा गया. साथ ही, विदेशों से भी आर्डर मिले हैं, जिन्हें जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे.
दोगुनी सफलता पिछले साल की तुलना में इस बार का आयोजन दोगुना सफल रहा. विदेशी खरीदारों की बढ़ती दिलचस्पी और स्थानीय उत्पादों की मांग ने साबित कर दिया कि उत्तर प्रदेश के उत्पाद वैश्विक बाजार में अपनी मजबूत जगह बना रहे हैं.

