Uttar Pradesh

जनसामान्य की राय: “आजम खां की जरूरत है,…” सपा नेता जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचे, जेल से छूटने के बाद बदला माहौल, रामपुर में एक्टिव हुए

रामपुर। सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खां ने जेल से छूटने के बाद दिल्ली में इलाज कराने के बाद रामपुर लौटकर पहली बार जौहर यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। यहां उन्होंने छात्रों से मुलाकात की और युवाओं के भविष्य की समस्याओं को समझने पर जोर दिया।

जौहर यूनिवर्सिटी में आजम खां की मौजूदगी से छात्रों के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। लोकल 18 ने इस बारे में छात्रों से बात की। यूनिवर्सिटी के छात्र मोहम्मद आफताब ने बताया कि जब आजम खां कैंपस में पहुंचे तो सभी छात्रों को बहुत खुशी हुई। उन्होंने छात्रों से पढ़ाई-लिखाई को लेकर सवाल किए और पूछा कि कहीं किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है।

आफताब ने कहा कि उनकी गैरमौजूदगी में हमें किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई, लेकिन उन्हें यूनिवर्सिटी में देखना हमारे लिए गर्व की बात थी। अल्लाह उनकी सेहत सलामत रखे। राजनीति या चुनाव की बात वो यहां नहीं करते। हमेशा तालीम और हमारे भविष्य पर जोर देते हैं।

बी-फार्मा सेकेंड ईयर के छात्र ने कहा कि आजम खां के आने से यूनिवर्सिटी का माहौल बदल गया है। जैसे ही खबर फैली कि वह कैंपस में आ रहे हैं तभी से यूनिवर्सिटी में अनुशासन बढ़ गया। उनके आने से सब खुशहाल हो गए हैं और हर किसी के चेहरे पर मुस्कान है।

छात्र फाजिल अली ने कहा कि आजम खां की मौजूदगी से यूनिवर्सिटी अब फिर से खुशहाली की तरफ बढ़ रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आजम खां जैसे रहनुमा की छात्रों को उतनी ही जरूरत है जितनी जिस्म को सांस की जरूरत होती है। अगर वह हमारे बीच नहीं होंगे तो हमारी तालीम अधूरी रह जाएगी।

छात्र मोहम्मद आफताब ने कहा कि शेर वापस आ चुका है। मैदान में उतर चुका है। हमें पूरा यकीन है कि अब माहौल और बेहतर होगा।

आजम खां ने भी इस दौरान छात्रों से बातचीत में कहा कि उनका पूरा ध्यान युवाओं और जनता की समस्याओं को समझने और उनके समाधान पर रहेगा। उन्होंने जेल में बिताए अपने दिनों को भी याद किया और बताया कि पांच साल तक छोटी सी कोठरी में रहने का सीधा असर उनकी सेहत पर पड़ा है। यही वजह है कि अब उनकी प्राथमिकता स्वास्थ्य सुधार है।

छात्रों का मानना है कि आजम खां की मौजूदगी से तालीम की नई इबारत लिखी जाएगी।

You Missed

Punjab police nab two men associated with terrorist outfit KLF who were planning 'sensational crimes'
Top StoriesNov 8, 2025

पंजाब पुलिस ने आतंकवादी संगठन KLF से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ‘सensationल अपराधों’ की योजना बना रहे थे।

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने कुख्यात आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया…

Scroll to Top