Uttar Pradesh

बेयरली हिंसा समाचार लाइव: मौलाना तौकीर पर चलेगा बाबा का बुलडोजर, अधिकारियों ने कस ली कमर

बरेली हिंसा को लेकर पुलिस की जांच लगातार जारी है. पुलिस ने हिंसा की जांच के दौरान अभी तक कुल 62 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मौलाना तौकीर रजा, डॉ. नफीस और नदीम भी शामिल है, जो कि इस हिंसा के मास्टरमाइंड बताए जा रहे हैं. पुलिस ने अभी तक मौलाना तौकीर के करीबियों की 150 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. वहीं अब प्रशासन तौकीर की बेनामी संपत्तियों पर कब्जा करने की तैयारी कर रही है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. बरेली हिंसा को लेकर सीएम योगी भी सख्त हैं और पुलिस को पूरी स्वतंत्रता दे रहे हैं ताकि वे हिंसा के मास्टरमाइंड को जल्द से जल्द पकड़ सकें.

बरेली हिंसा को लेकर सपा प्रतिनिधिमंडल ने बड़ा कदम उठाया है. हिंसा की जांच को लेकर सपा प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी रेंज बरेली से मुलाकात की. सपा प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी से कहा कि किसी भी निर्दोष पर कोई कार्रवाई ना हो. जांच के बाद ही किसी तरह की कार्रवाई हो. पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार की अगुवाई में सपा प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. सपा प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी से कहा कि पुलिस को हिंसा के मास्टरमाइंड को जल्द से जल्द पकड़ना चाहिए और निर्दोष लोगों को कोई कार्रवाई ना हो.

बरेली प्रशासन भी अब तौकीर रजा की बेनामी संपत्तियों पर शिकंजा कसने का मन बना चुकी है. तौकीर रजा की बरेली में करोड़ों रुपयों की बेनामी संपत्ति है, जिसकी अब जांच तेज हो गई है. इन बेनामी संपत्तियों पर भविष्य में बुलडोजर एक्शन से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसलिए ये माना जा रहा है कि बरेली प्रशासन तौकीर रजा की अवैध प्रॉपर्टी को ध्वस्त करने का भी मास्टर प्लान बना रहा है. लेकिन अभी कुछ समय इंतजार करना होगा. उपद्रव में शामिल लोगों को वीडियो ग्राफी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने हिंसा के मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने के लिए कहा है.

मौलाना तौकीर रजा के करीबी नदीम ने आईएमसी के ग्रुप में मैसेज भेजकर जुम्मे वाले दिन बरेली के इस्लामिया ग्राउंड पहुंचने की अपील की थी. पुलिस को मौलाना तौकीर के घर से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं. अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच में पता चला है कि नदीम ने कथित तौर पर इन घटनाओं की योजना बनाई थी. पुलिस ने नदीम को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. नदीम पर हिंसा के मास्टरमाइंड के रूप में आरोप लगाए गए हैं और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने के लिए कहा है.

आईएमसी का राष्ट्रीय महासचिव मौलाना डॉक्टर नफीस पुलिस के हिरासत में है. मौलाना डॉक्टर नफीस से पूछताछ जारी है. मौलाना डॉक्टर नफीस ने इंस्पेक्टर के हाथ काट लेने की धमकी दी थी. नफीस के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से डॉक्टर नफीस फरार चल रहा था. आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद में डॉक्टर नफीस ने इंस्पेक्टर किला के हाथ काट लेने की धमकी दी थी. इंस्पेक्टर कील ने विवादित जगह पर पोस्टर ना लगाने को लेकर समझाया था. बरेली नगर निगम ने डॉ नफीस की तीन दर्जन से ज्यादा दुकानों को भी सील किया है. मौलाना डॉ नफीस को थाना किला पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. नफीस पर हिंसा के मास्टरमाइंड के रूप में आरोप लगाए गए हैं और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने के लिए कहा है.

बरेली में बोतलों में पेट्रोल ले जा रहे लोग दिखे हैं. अचानक से लोग बोतलों में पेट्रोल ले जाते दिख रहे हैं. हाथ में दो-दो बोतलों में पेट्रोल ले जा रहे हैं. बरेली पिछले एक सप्ताह से अति संवेदनशील चल रहा है. पेट्रोल पंप मालिक नियमों की लगातार धज्जियां उड़ा रहे हैं. बोतलों में पेट्रोल देने से पहले से ही रोक लगी हुई है. बोतलों में पेट्रोल ले जाने वालों की मंशा साफ नहीं है. बरेली के कोतवाली इलाके के वीडियो सामने आए हैं जिनमें लोग बोतलों में पेट्रोल ले जाते दिख रहे हैं और यह देखकर लगता है कि वे किसी बड़ी घटना की तैयारी कर रहे हैं.

बरेली के एमसीडी कमिश्नर संजीव कुमार ने बताया है कि अभी बुलडोजर एक्शन वाली कोई भी कार्रवाई उनकी तरफ से नहीं है, जिन दुकानों को एक दिन पहले एमसीडी ने सील किया है. वहां पर भी अभी कोई कार्रवाई का उनका कोई आदेश नहीं है. क्योंकि अभी जांच चल रही है. बरेली प्रशासन तौकीर रजा की बेनामी संपत्तियों पर कब्जा करने की तैयारी कर रही है और जल्द ही उन पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी हो सकती है. लेकिन अभी कुछ समय इंतजार करना होगा. उपद्रव में शामिल लोगों को वीडियो ग्राफी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने हिंसा के मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने के लिए कहा है.

You Missed

Rajasthan link emerges in Gujarat ATS terror arrests ahead of Delhi blast
Top StoriesNov 12, 2025

राजस्थान से जुड़ाव गुजरात ATS द्वारा किए गए आतंकवादी गिरफ्तारियों में सामने आया दिल्ली ब्लास्ट से पहले

पाकिस्तान से संदिग्ध ड्रोन के गिरने के बाद गुजरात में हथियारों की तस्करी का मामला सामने आया है।…

Scroll to Top