Uttar Pradesh

जनमत: हम हिंदुस्तान जिंदाबाद कहते हैं और कहेंगे…बरेली हिंसा पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रखी अपनी बेबाक राय

उत्तर प्रदेश के आगरा में बरेली हिंसा के बाद मुस्लिम समुदाय की प्रतिक्रिया सामने आई है. बरेली हिंसा के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की बात कही है. पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवागी में जुटी हुई है. अब तक कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी और अन्य माध्यमो से आरोपियों की पहचान की जा रही है. आगरा के मुस्लिम समुदाय ने बरेली हिंसा की निंदा की है और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी है.

गुनहगार को मिले सजाआगरा की मुस्लिम समुदाय की सबसे घनी बस्ती मंटोला के मुसलमानों ने अपनी-अलग-अलग प्रतिक्रिया जाहिर की है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि यह एक साजिश के तहत हुई हिंसा है. मुसलमानों ने प्रसाशन को इस हिंसा का जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि यदि इस तरह का कोई बवाल होने वाला था, तो लोकल इंटेलिजेंट पहले से क्यों एक्टिव नहीं थी. लाठीचार्ज पर मुस्लिमों ने कहा कि पुलिस पहले सख्ती करती, आँसू गैस के गोले फेंकती लेकिन उन्होंने लाठीचार्ज किया जो गलत था. मुस्लिम समुदाय ने कहा कि इस हिंसा में जो भी जिम्मेदार है उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए चाहें वो मुस्लिम हो या हिन्दू. उन्होंने कहा कि देश में शांति कायम रहना बेहद जरूरी है.

मुस्लिम युवक ने कहा हम शांति और मोहब्बत में यकीन रखते हैंमुस्लिम समाज के युवक नदीम नूर ने कहा कि हम सभी शांति और मोहब्बत में यकीन रखने वाले लोग है. युवक ने कहा कि प्रदेश के अंदर हर इंसान सुरक्षित रहना चाहिए. युवक नदीम ने कहा कि यह हिंसा सरकार द्वारा प्रायोजित कराई गई है. युवक ने कहा कि जब मौलाना ने पहले ही इसका ऐलान किया था तब प्रशासन ने उन्हें पहले ही सुबह नज़रबंद कर दिया था. युवक ने कहा कि मौलाना के आवाहन पर सैकड़ों लोग सड़कों पर आ तो गए थे, लेकिन मौलाना नज़रबंद होने के कारण वहाँ उपस्थित नहीं थे. नदीम ने कहा कि सभी लोग शांति तरिके से हाथों में पोस्टर लेकर निकल रहे थे. उन सभी लोगों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देना था.

पुलिस ने सत्ता के इशारे पर लाठीचार्ज कियायुवक ने दावा किया कि उसी भीड़ में कुछ लोगों ने सुनोयोजित तरिके से फायदा उठाकर ऊपर छत से पत्थर फेंके. नदीम नूर ने कहा कि जब ऊपर से पत्थर आये उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू किया. युवक ने कहा कि पुलिस ने सत्ता के इशारे पर लाठीचार्ज किया. इसका हमें बेहद दुख है. पुलिस अन्य बलप्रयोग कर मामले को नियंत्रण कर सकती थी.

हिंसा फैलाने वाले पर हो कार्रवाहीमुस्लिम समुदाय के नौजवान युवक नदीम नूर ने कहा कि बरेली हिंसा में यदि कोई मुस्लिम शामिल है तो यह निंदनीय है, ऐसे लोगों पर ठोस कार्रवाही की जाए. युवक ने कहा कि हम नहीं चाहते कि हमारे देश या प्रदेश की फ़िज़ा खराब हो. नदीम ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम की जाँच होनी चाहिए, जिससे पता लगे कि इस घटना के पीछे किस ताकतों का हाथ है, जिससे उन पर कार्रवाही हो सके.

हम हिंदुस्तान जिंदाबाद कहते हैं और कहेंगेमुस्लिम समुदाय के बुजुर्ग मोहम्मद अंसार ने कहा कि हम नहीं चाहते कि देश में बवाल हो. बरेली में जो हुआ वह बेहद निंदनीय है. बुजुर्ग ने कहा कि हम हमारे मुख्यमंत्री से गुज़ारिश करते हैं कि हम सभी को एक नज़र से देखा जाए, हम हिन्दुस्तानी है और हमेशा हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं. बुजुर्ग ने कहा कि जिसने भी यह बलवा किया है उन सभी दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाही होनी चाहिए. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस घटना की निंदा की है और पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच की मांग उठाई है. मुस्लिम समुदाय ने यह भी कहा है कि चाहे कोई भी दोषी हो उस पर कार्रवाही होनी चाहिए देश में शांति जरूरी है.

You Missed

Rajasthan link emerges in Gujarat ATS terror arrests ahead of Delhi blast
Top StoriesNov 12, 2025

राजस्थान से जुड़ाव गुजरात ATS द्वारा किए गए आतंकवादी गिरफ्तारियों में सामने आया दिल्ली ब्लास्ट से पहले

पाकिस्तान से संदिग्ध ड्रोन के गिरने के बाद गुजरात में हथियारों की तस्करी का मामला सामने आया है।…

Scroll to Top