Uttar Pradesh

यूपी पीजीटी 2022 : उत्तर प्रदेश में 4.50 लाख अभ्यर्थियों को फिर से नई तारीख का इंतजार, परीक्षा चौथी बार स्थगित – उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPSESC) ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. आयोग ने बताया कि विज्ञापन संख्या 02/2022 के तहत आयोजित की जाने वाली पीजीटी (PGT) लिखित परीक्षा एक बार फिर स्थगित कर दी गई है. यह परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2025 को होनी थी. आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा की नई तिथि की जानकारी अलग से दी जाएगी. यह निर्णय आयोग की कार्यवाही और प्रशासनिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. उम्मीदवारों से अनुरोध किया गया है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य सूचनाओं पर नजर बनाए रखें ताकि परीक्षा से जुड़ी ताजा जानकारी तुरंत मिल सके.

आयोग के उप सचिव ने भी इस स्थगन की पुष्टि की है और कहा कि यह कदम परीक्षा की निष्पक्षता और व्यवस्थित संचालन के लिए आवश्यक था. आयोग ने सभी संबंधित उम्मीदवारों को आश्वस्त किया है कि स्थगन से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा और परीक्षा जल्द ही पुनर्निर्धारित की जाएगी.

चौथी बार स्थगित हुई परीक्षा पीजीटी में 624 पदों के लिए 4.50 लाख अभ्यर्थी दावेदार हैं. पीजीटी परीक्षा सबसे पहले 11 व 12 अप्रैल, फिर 20 व 21 जून, फिर 18 व 19 जून और फिर 15-16 अक्टूबर को प्रस्तावित की गई थी. इसे अब तक चार बार बार स्थगित किया जा चुका है. आयोग ने सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें ताकि परीक्षा से जुड़ी ताजा जानकारी तुरंत मिल सके.

You Missed

Punjab police nab two men associated with terrorist outfit KLF who were planning 'sensational crimes'
Top StoriesNov 8, 2025

पंजाब पुलिस ने आतंकवादी संगठन KLF से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ‘सensationल अपराधों’ की योजना बना रहे थे।

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने कुख्यात आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया…

Scroll to Top