Uttar Pradesh

Akhilesh ke vade Uttar Pradesh Assembly Election Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav promises to Farmers



लखनऊ. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किसानों के लिए वादों की झड़ी लगा दी. उन्होंने ऐलान किया कि किसान आंदोलन (Farmer Protest) के दौरान जिन किसानों की जान गई है, उनके परिवार को सपा सरकार (Samajwadi Party) बनने पर 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों पर लादे गए सारे एफआईआर वापस लिए जाएंगे.
अखिलेश यादव ने यहां लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि समाजवादी पार्टी के मैनिफेस्टो में किसानों की एक-एक बात को शामिल किया है. उन्होंने कहा, ‘सभी फसल के लिए एमएसपी तय किया जाएगा और गन्ना किसानों का 15 दिन के भीतर भुगतान मिलेगा. भले उसके लिए अलग से रिवॉल्विंग बजट बनाना पड़ेगा.’ इसके साथ ही उन्होंने किसानों के लिए मुफ्त बीमा योजना और सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का भी वादा किया.
ये भी पढ़ें- अब कानपुर, अवध और बुंदेलखंड पर मंथन में जुटी बीजेपी, 25% विधायकों का कट सकता है टिकट
अखिलेश यादव के साथ इस प्रेस कांफ्रेंस में किसान नेता तिजेंद्र सिंह विर्क भी मौजूद थे. विर्क लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा में थार से कुचले जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे. विर्क के साथ उनके दो साथी भी मंच पर मौजूद थे. उनका जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा- ‘आज हमारे साथ तिजेंद्रा सिंह विर्क हैं. भगवान की कृपा थी कि इनकी जान बच गई. मुझे जैसे ही पता चला था, तब मैंने घटना की जानकारी ली. अपने कार्यकर्ताओं से और अस्पताल में तिंजेंद्र सिंह विर्क और डॉक्टर से भी बात की थी.’
ये भी पढ़ें- सपा-RLD गठबंधन से क्यों नाराज दिख रहे मुजफ्फरनगर के मुसलमान?

इसके बाद तेजेन्द्र विर्क ने अखिलेश यादव को भाजपा को हराने का अन्न संकल्प दिलाया. अखिलेश यादव ने हाथ में अनाज लेकर संकल्प लिया, ‘हम सभी लोग संकल्प लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अन्याय और अत्याचार किया उनको हटाएंगे, हराएंगे… यह हमारा अन्न संकल्प है. जय जवान, जय किसान.” सपा सुप्रीमो ने इसके साथ ही ‘फार्मर्स रिवाल्विंग फंड’ बनाने का भी संकल्प लिया.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Farmers Protest, Kisan Aandolan, Samajwadi party, Uttar Pradesh Elections



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

रविंद्र-अरुण के नाम दर्ज हैं कई गंभीर मामले, गोल्डी बराड़-रोहित गोदारा गैंग से जुड़े है तार, दिशा पाटनी के घर फायरिंग कर मचाई थी सनसनी

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग के मामले में शामिल दोनों…

As US Exports and Imports Fall in August, China Becomes India’s Largest Trade Partner
Top StoriesSep 18, 2025

अगस्त में अमेरिकी निर्यात और आय में गिरावट के बाद, चीन भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बन गया है।

चेन्नई: अगस्त में अमेरिकी निर्यात में 16.3 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि अमेरिकी आयात अगस्त में 20 प्रतिशत…

Scroll to Top