Sports

कोहली के कप्तानी छोड़ने पर बर्बाद होगी भारतीय टेस्ट टीम! होगा ये जबरदस्त नुकसान



नई दिल्ली: टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में कप्तानी से इस्तीफा देकर वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान कर दिया. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट की भी कप्तानी छोड़ देंगे, जिसमें उनका बेहद शानदार रिकॉर्ड है. विराट कोहली (Virat Kohli) के अचानक टेस्ट टीम (Test Team) की कप्तानी (Test Captaincy) छोड़ने के बाद BCCI इस सोच में डूबी है कि आखिर किसे टेस्ट का नया कप्तान बनाया जाए. 
कोहली के कप्तानी छोड़ने पर बर्बाद होगी भारतीय टेस्ट टीम
15 जनवरी 2022 से विराट कोहली टेस्ट टीम के भी कप्तान नहीं रहे. विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय टेस्ट टीम बर्बाद भी हो सकती है. वो विराट कोहली (Virat Kohli) ही थे, जो तब भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने थे, जब ICC रैंकिंग में टीम इंडिया 7वें नंबर पर थी. विराट कोहली ने कप्तानी संभालते ही टीम इंडिया की किस्मत बदल दी और उसे दुनिया की नंबर 1 टीम बना दिया.           
7 सालों की मेहनत एक झटके में हो सकती है बर्बाद
विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट की कप्तानी छोड़ने से भारतीय टेस्ट क्रिकेट ने बीते 7 सालों में जो कामयाबी हासिल की है, उस पर पानी फिर सकता है. टेस्ट में विराट का रिकॉर्ड लाजवाब है. विराट भारत के अब तक के सबसे सफल टेस्ट कप्तान है. लिहाजा उनकी टेस्ट कप्तानी पर उंगली नहीं उठाई जा सकती है, लेकिन विराट और बीसीसीआई (BCCI) के कथित विवाद के चलते आए विराट के इस फैसले से नुकसान सिर्फ भारतीय क्रिकेट का होने वाला है.
कोहली जल्द ले सकते हैं संन्यास! 
विराट कोहली 33 साल के हो गए हैं. कप्तानी से हटने के बाद बोर्ड से विराट की अनबन भी हो गई है. ऐसे में बतौर खिलाड़ी कोहली कितने दिनों तक टीम का हिस्सा होते हैं, ये देखने वाली बात होगी. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कप्तानी छोड़ने के बाद खिलाड़ी ज्यादा दिनों तक टीम का हिस्सा नहीं रह पाए हैं.
विराट कोहली जैसा कोई नहीं 
बतौर कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है. विराट कोहली ने टीम इंडिया की कमान 68 टेस्ट मुकाबलों में संभाली है, जिसमें से उन्होंने 40 टेस्ट में जीत हासिल की है और 17 टेस्ट हारे हैं. विराट के अलावा किसी भी भारतीय कप्तान ने इतने टेस्ट मुकाबले नहीं जीते हैं, यह किसी भी भारतीय कप्तान का यह रिकॉर्ड है. दूसरे नंबर पर 60 टेस्ट में 27 टेस्ट जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी हैं, बाद में सौरव गांगुली 49 टेस्ट में 21 जीत के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
बतौर कप्तान विराट कोहली
मैच : 68जीत : 40हार : 17ड्रॉ : 11
कोहली के आस-पास भी कोई नहीं 
विराट कोहली ने बतौर कप्तान अपनी बल्लेबाजी के भी जौहर दिखाए हैं. विराट ने 68 टेस्ट मैचों की 113 पारियों में 54.80 की औसत से 5864 रन बनाए हैं. विराट ने बतौर कप्तान 20 शतक जड़े हैं और 18 अर्द्धशतक लगाए हैं. बतौर कप्तान रनों के मामले में भी विराट बाकी सभी कप्तानों से काफी आगे हैं. विराट के बाद 60 टेस्ट में 3454 रनों के साथ महेंद्र सिंह धोनी का नंबर आता है. वहीं तीसरे नंबर पर 47 टेस्ट में 3449 रनों के साथ महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर मौजूद हैं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 25, 2025

मथुरा समाचार : हेमा मालिनी से लेकर पुनीत इस्सर तक…बिखेरेंगे जलवा, ब्रज रज उत्सव की शुरू हुई उल्टी गिनती

ब्रज रज उत्सव मथुरा में देखने को मिलेगा, भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के…

Congress demands PAC probe after US daily claims LIC invested in Adani securities to help conglomerate
Top StoriesOct 25, 2025

कांग्रेस ने पीईसी जांच की मांग की बाद में अमेरिकी दैनिक ने दावा किया कि एलआईसी ने अदानी समूह की सुरक्षाओं में निवेश किया ताकि कंपनी को मदद मिल सके

कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा कि क्या मोदी सरकार बताएगी कि क्यों एलआईसी का पैसा आदानी की कंपनियों में…

Scroll to Top