Uttar Pradesh

आगरा का होटल फर्स्ट का रूम नंबर 101, रात 3.30 बजे का समय… कैसे धराया स्वामी चैतन्यानंद, जानिए पूरी इनसाइड स्टोरी

बाबा चैतन्यानंद सरस्वती की गिरफ्तारी: आगरा से दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने दक्षिण दिल्ली स्थित एक शिक्षण संस्थान से जुड़े स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को यौन शोषण और छात्राओं के करियर को बर्बाद करने जैसे संगीन आरोप लगे हुए हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। चैतन्यानंद पर एक या दो नहीं, बल्कि दर्जनभर से ज्यादा छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

आरोपी बाबा लंबे समय से छात्राओं को अच्छी प्लेसमेंट का झांसा देकर उनके साथ खिलवाड़ कर रहा था। लेकिन कहते हैं न कि हर पापी के पाप का घड़ा एक दिन जरूर फूटता है। चिन्‍मयानंद के साथ भी कुछ वैसा ही हुआ। खुद को इंटरनेशनल पर्सन बताने वाला यह बाबा आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ ही गया।

होटल फर्स्ट बना ठिकाना पुलिस जांच में सामने आया कि फरार चल रहा चैतन्यानंद आगरा के ताजगंज इलाके के होटल होम फर्स्ट में छिपा हुआ था। होटल के रूम नंबर 101 को उसने अपना अड्डा बना रखा था। यहीं से वह रात में छात्राओं को बुलाता और उन्हें लालच देकर फंसाने की कोशिश करता था।

उसके खिलाफ 4 अगस्त को दिल्ली के वसंतकुंज थाने में मामला दर्ज किया गया था और तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। देर रात बाबा पर कसा शिकंजा शनिवार और रविवार की दरमियानी रात करीब 3 बजकर 30 मिनट पर अचानक होटल के बाहर पुलिस की हलचल बढ़ गई। टीम ने होटल को घेरा और सीधे रूम नंबर 101 में पहुंच गई। बाबा बिना ज्यादा विरोध किए पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार करने के बाद उसे सीधे दिल्ली ले जाया गया।

होटल स्टाफ का खुलासा होटल स्टाफ ने बताया, बाबा हमारे होटल में किसी के साथ आए थे। उन्होंने आईडी जमा कराई थी। रात में करीब 3 बजे पुलिस पहुंची और बिना हमसे कोई जानकारी लिए सीधे कमरे में जाकर बाबा को पकड़ लिया। वह हमारे बगल में रहने वाले कौशल भाई के साथ आए थे।

काले कारनामों का खुला राजस्वामी चैतन्यानंद की गिरफ्तारी के साथ उसकी काली दुनिया का सच सामने आ गया है। पीड़िताओं की शिकायत और पुलिस की सख्ती ने दिखा दिया कि चाहे कोई कितना भी बड़ा गुरु क्यों न बने, पाप का घड़ा एक दिन जरूर फूटता है। अब दिल्ली पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है और केस में बड़े खुलासे होने की संभावना है।

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वामी चैतन्यानंद को गिरफ्तार कर लिया है। यह एक बड़ा कदम है जो पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए उठाया गया है। अब देखना होगा कि केस में क्या नतीजे निकलते हैं और आरोपी बाबा को क्या सजा मिलती है।

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

आज का मेष राशिफल: लव लाइफ में रोमांस और वॉलेट में हाहाकार, जानें मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का राशिफल

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. पैसों के मामले में सावधानी रखें, खर्चे बढ़…

Scroll to Top