वृषभ राशि के जातकों के लिए रविवार का दिन शानदार होगा. परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा, लेकिन भूलकर भी किसी परिचित या रिश्तेदार को पैसा उधार न दें, वरना ये आपके रिश्ते में खटास पैदा करेगा.
आज चंद्रमा मंगल की राशि वृश्चिक में संचरण कर रहे हैं और वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार, रविवार को ज्येष्ठा नक्षत्र और आयुष्मान योग का संयोग बन रहा है. काशी के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज बताते हैं कि आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए शानदार होगा. आज आपको परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. भूलकर भी किसी परिचित या रिश्तेदार को पैसा उधार न दें, वरना ये आपके रिश्ते में खटास पैदा करेगा.
इसमें जबरदस्त फायदा बात बिजनेस की करें तो इस लिहाज से आज वृषभ राशि के जातकों का दिन बेहतर है. आज आपके व्यवसाय में वृद्धि के योग भी बन रहे हैं. यदि आप खाने पीने से जुड़ी चीजों का व्यवसाय करते हैं तो आज आपको जबरदस्त फायदा मिलेगा. बात नौकरी करने वालों की करें तो आज आप नई नौकरी के लिए भी प्रयास कर सकते हैं. यह समय उस लिहाज से भी आपके लिए अच्छा है. आज आप सोने-चांदी में निवेश करेंगे तो इससे आपको फायदा होगा.
इन रिश्ते में सुधारवृषभ राशि के जातकों को आज अपने पार्टनर को समझने के लिए उससे बातचीत करने की जरूरत है. इसी बातचीत से आपके रिश्ते जो काफी समय से बिगड़े हैं, उसमें मधुरता आएगी. जो लोग शादीशुदा हैं आज वे अपने लाइफ पार्टनर के साथ कहीं आउटिंग पर जरूर जाएं. आज आपका शुभ रंग ऑरेंज और शुभ अंक 2 है. आज के दिन वृषभ राशि के जातक भगवान सूर्य को हल्दी, रोरी और अक्षत डालकर यदि अर्घ्य देते हैं तो समाज में मान सम्मान बढ़ेगा और यश व कीर्ति की प्राप्ति होगी.

