Uttar Pradesh

नव्रती के दौरान शुभ समय में जमीन खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर: गाजियाबाद में सभी रजिस्ट्री कार्यालय रविवार को भी खुले रहेंगे।

गाजियाबाद में नवरात्र के अवसर पर बड़ी राहत, रविवार को भी खुलेंगे सभी रजिस्ट्री ऑफिस

गाजियाबाद के लोगों को नवरात्र के शुभ अवसर पर बड़ी राहत मिलने वाली है. जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आदेश जारी कर कहा है कि 28 सितंबर को पड़ने वाले रविवार को भी सभी रजिस्ट्री दफ्तरों में सामान्य रूप से काम होगा. आमतौर पर छुट्टी के दिन दफ्तर बंद रहते हैं, लेकिन नवरात्र में संपत्ति खरीद-फरोख्त को शुभ मानते हुए यह विशेष कदम उठाया गया है. रविवार को दफ्तर खुलने से न केवल खरीदारों को सुविधा मिलेगी, बल्कि रियल एस्टेट बाजार में भी नई रौनक देखने को मिलेगी.

नवरात्र में बढ़ती है रजिस्ट्री की मांग सहायक महानिरीक्षक निबंधन पुष्पेंद्र कुमार के अनुसार, नवरात्र के दिनों में जमीन, मकान और प्लॉट की खरीदारी को बेहद शुभ माना जाता है. यही वजह है कि इस दौरान रजिस्ट्री कराने वालों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में 30 से 35 प्रतिशत तक बढ़ जाती है. सदर तहसील में पांचों दफ्तरों में औसतन 350 रजिस्ट्री प्रतिदिन होती हैं, जबकि लोनी में दोनों कार्यालयों में करीब 150 रजिस्ट्री रोजाना होती है. मोदीनगर में दोनों दफ्तरों में लगभग 80 रजिस्ट्री हर दिन होती है. नवरात्र के दिनों में यह संख्या अचानक बढ़ने से कई बार लंबी कतारें और अव्यवस्था की स्थिति बन जाती है.

रविवार को क्यों खुलेंगे दफ्तर? प्रशासन का मानना है कि रविवार को छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में लोग आसानी से दफ्तर पहुंच पाएंगे. सप्ताह के बाकी दिनों में नौकरीपेशा या कामकाजी लोग छुट्टी न ले पाने के चलते रजिस्ट्री नहीं करा पाते. ऐसे में रविवार को दफ्तर खुलने से उन्हें भी सुविधा मिलेगी.

अतिरिक्त सुविधाएं और तैयारियां जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि रविवार को सभी रजिस्ट्री दफ्तरों में पूरा स्टाफ मौजूद रहे. पांच अतिरिक्त काउंटर बनाए गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग समय पर अपनी रजिस्ट्री करा सकें. कंप्यूटर सिस्टम, नेटवर्क और तकनीकी सुविधाओं को दुरुस्त रखने के लिए पहले से तैयारी की जा रही है. लोगों से अपील की गई है कि वे सभी आवश्यक कागजात पहले से तैयार कर लाएं और निर्धारित समय का पालन करें, ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके.

खरीदारों और बाजार को फायदा रियल एस्टेट कारोबारियों का कहना है कि रविवार को रजिस्ट्री की सुविधा मिलने से खरीदारों को तो फायदा होगा ही, साथ ही प्रॉपर्टी बाजार में भी रौनक बढ़ेगी. नवरात्र के शुभ अवसर पर लोग घर और जमीन खरीदना पसंद करते हैं. प्रशासन का यह निर्णय त्योहारी माहौल में खरीदारों के उत्साह को और बढ़ाएगा.

You Missed

ASI Discovers Copper Plate Inscription Of Vijayanagara King Srirangaraya-I At Kalahasti
Top StoriesNov 13, 2025

विजयनगर के श्रीरंगराय प्रथम के एक ताम्र पत्र लेख की खोज कलहस्ती में ASI ने की

विजयवाड़ा: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने तिरुपति जिले के कालहस्ती में विजयनगर राजा श्रीरंगराया – I के एक…

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि की आज तरक्की पक्की, होगा रुका काम, केले की जड़ में डालें ये 3 चीजें – उत्तर प्रदेश समाचार

वृषभ राशि के लिए आज का दिन काफी सुखद रहने वाला है। वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार, आज…

Scroll to Top