Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश मुठभेड़ : गोरखपुर में नीट छात्र की हत्या का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर, 17 मुकदमों वाला 1 लाख का इनामी था जुबेर

गोरखपुर में नीट छात्र जयप्रकाश गुप्ता की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. हत्या का मुख्य आरोपी जुबेर रामपुर में हुए एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. वह नीट की तैयारी करने वाले छात्र जयप्रकाश गुप्ता की हत्या का मुख्य आरोपी था. 15-16 सितंबर की रात गोरखपुर के पिपराइच में गो तस्करों ने दीपक गुप्ता की बेरहमी से हत्या कर दी थी. जुबैर पर 17 मुकदमें दर्ज थे.

जुबैर मूल रूप से रामपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला था और कई साल से पशु तस्करी में लिप्त था. इस मुठभेड़ में उप निरीक्षक और सिपाही भी घायल हुए हैं, पुलिस अधीक्षक समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. कहा जा रहा है कि जुबैर कालिया कम उम्र में ही इस धंधे में उतर गया और तेजी से आगे बढ़ता गया. उसका नेटवर्क कई शहरों में फैल चुका था. जुबैर कई मामलों में फरार चल रहा था. 15 सितंबर को गोरखपुर के एक गांव में 19 साल के दीपक गुप्‍ता की उस समय हत्‍या कर दी गई थी, जब वह तस्‍करों को पशु की चोरी करने से रोक रहा था. दीपक मेडिकल एंट्रेस एग्‍जाम नीट की तैयारी कर रहा था. वह गोरखपुर के पिपराइच गांव का रहने वाला था. दो गाड़‍ियों में भरकर तस्‍कर तड़के तीन बजे गांव में दाखिल हुए थे. तस्‍कर गौशालाओं में घुस गए और जानवरों को खोलकर उन्हें अपनी गाड़ियों में लादने लगे. किसी के शोर मचाने पर दीपक समेत आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और पशु तस्करों का पीछा करने लगे. थोड़ी दूर जाकर दीपक का शव मिला था.

You Missed

J&K doctors under probe, agencies on hot chase of terror modules
Top StoriesNov 13, 2025

जम्मू-कश्मीर के डॉक्टरों पर जांच, आतंकवादी मॉड्यूलों की तलाश में एजेंसियां तेजी से कार्रवाई कर रही हैं।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने एक ‘व्हाइट कॉलर’ राज्य-स्तरीय आतंकवादी मॉड्यूल के बusting के बाद, जिसमें…

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

लखनऊ समाचार: उत्तर प्रदेश एटीएस ने कानपुर से एक डॉक्टर को उठाया, जैश की लेडी कमांडर डॉ शाहीन का रहा है करीबी

उत्तर प्रदेश एटीएस ने कानपुर से एक डॉक्टर को हिरासत में लिया, जो जैश की लेडी कमांडर डॉ.…

Scroll to Top