Uttar Pradesh

बाराबंकी में महिला ड्रोन दीदी पहल ला रही नया बदलाव, ड्रोन से निगरानी कर महिलाओं की सुरक्षा संभालेंगी महिला पुलिसकर्मी

बाराबंकी पुलिस द्वारा शुरू की गई ‘महिला ड्रोन दीदी’ पहल अब लंग ला रही है। इस पहल के तहत महिला पुलिसकर्मियों की एक विशेष ड्रोन टीम तैयार की गई है, जिन्हें वर्तमान में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह नवाचार बाराबंकी पुलिस के निर्देशन में ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत किया गया है।

महिला ड्रोन दीदी टीम का मुख्य उद्देश्य महिला पुलिसकर्मियों को कार्यालयों से बाहर निकलकर कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाना है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद, यह टीम विभिन्न क्षेत्रों में निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान देगी। इससे विशेषकर महिलाओं से जुड़े अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

जिले में अक्सर कार्रवाई के दौरान देखा जाता था कि जिन घरों में महिलाएं मौजूद हैं, उस समय पुलिसकर्मियों को कार्रवाई करने में काफी दिक्कतें होती थीं। महिला पुलिस ड्रोन टीम तैयार होने के बाद अब इस समस्या का समाधान हो जाएगा।

ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत ड्रोन कैमरों से स्कूल-कॉलेज के बाहर निगरानी होगी। संदिग्ध गतिविधियों पर एंटी रोमियो स्क्वॉड तुरंत कार्रवाई करेगा। त्योहारों और भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों में पुलिस वर्दी और सादी वेशभूषा में तैनात रहेगी।

महिला ड्रोन दीदी टीम की शुरुआत के बारे में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला पुलिसकर्मियों को ड्रोन से निगरानी की ट्रेनिंग दी जा रही है। महिला कार्यक्रमों और धार्मिक आयोजनों में वे ड्रोन से सुरक्षा की निगरानी करेंगी। इससे किसी भी आपत्तिजनक स्थिति पर तुरंत कार्रवाई संभव होगी। वहीं नवरात्र और दशहरा जैसे आगामी त्योहारों के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। इसमें ड्रोन कैमरों से निगरानी, एंटी रोमियो स्क्वॉड की तैनाती और स्कूली वाहन चालकों का रिकॉर्ड वेरिफिकेशन किया जाएगा।

इस नवाचार से बाराबंकी पुलिस की कार्यशैली में एक नया बदलाव आया है। महिला ड्रोन दीदी टीम की शुरुआत से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

You Missed

SCBA moves Supreme Court over ‘proof of periods’ demand from female sanitation workers in Haryana Univ
Top StoriesNov 13, 2025

हारियाणा विश्वविद्यालय में महिला सफाई कर्मचारियों से ‘मासिक धर्म के प्रमाण’ की मांग पर SCBA ने सुप्रीम कोर्ट में कार्रवाई की

महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू), रोहतक में महिला सफाई कर्मचारियों को उनकी निजता का उल्लंघन करने के दुर्भाग्यपूर्ण आरोपों…

Scroll to Top