बरेली के एसपी अनुराग आर्य: जुमे की नमाज के बाद हंगामा, पत्थरबाजी और लाठीचार्ज
उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज के बाद हंगामा हो गया. इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई. जिसके बाद यहां के एसपी अनुराग आर्य चर्चा में हैं. आइए जानते हैं अनुराग के IPS बनने की कहानी…
बरेली में जुमे की नमाज के बाद काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. इस घटना के बाद बरेली सुर्खियों में है. यहां के एसपी अनुराग आर्य हैं. इस विवाद के बाद अनुराग खुद मौके पर पहुंचे और तुरंत फोर्स लगाकर कंट्रोल किया. कई लोगों को हिरासत में लिया गया और शांति बहाल की गई.
ऐसे में आइए जानते हैं कि बरेली के एसपी अनुराग आर्य कौन हैं? कैसे कॉलेज में फेल होने के बाद वह UPSC क्रैक करके IPS बने?
IPS अनुराग आर्य: बागपत का लड़का, जिसने कमजोरी को ताकत बना दिया
अनुराग आर्य का जन्म 10 दिसंबर 1987 को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली गांव में हुआ. उनके माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं. पापा अनिल आर्य जनरल फिजिशियन और मम्मी सरिता आर्य गायनेकोलॉजिस्ट.
सामान्य बच्चों की तरह अनुराग का बचपन भी गांव में बीता, जहां उन्होंने लोकल स्कूल में पढ़ाई की लेकिन इंग्लिश में वह काफी कमजोर थे. गांव के बच्चे शहरियों से पीछे महसूस करते थे. अनुराग ने इस कमजोरी को चुनौती माना. 2008 में वह देहरादून के इंडियन मिलिट्री अकादमी स्कूल (IMS) पहुंचे. वहां माहौल नया था, लेकिन अनुराग ने हार नहीं मानी. अपनी इंग्लिश सुधारी और खेलों में धमाल मचाया. घुड़सवारी, राफ्टिंग और बाकी स्पोर्ट्स में अनुराग ने कई मेडल जीते. इस स्कूल से उन्होंने डिसिप्लिन और कॉन्फिडेंस सीखा. बता दें कि अनुराग की पत्नी वनिका आर्य भी PCS अफसर हैं।
IPS अनुराग आर्य: BHU से ग्रेजुएशन, लेकिन M.Sc में फेल
स्कूलिंग के बाद अनुराग बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) पहुंचे जहां से उन्होंने B.Sc(Hons.) Physics की डिग्री ली. फिजिक्स में उनका इंटरेस्ट था लेकिन साइंस से आगे बढ़ना चाहते थे. 2011 में उन्होंने दिल्ली के हिंदू कॉलेज में MSc में एडमिशन लिया, लेकिन फाइनल ईयर में दो सब्जेक्ट्स में फेल हो गए. ये फेलियर अनुराग पर भारी पड़ा. अनुराग को लगा कि वह साइंस में आगे नहीं बढ़ पाएंगे. इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी. MSc छोड़ दिया और सोचा कि अगर इसमें सफलता नहीं मिली तो कुछ और ट्राई करें. यहीं से उन्हें UPSC का ख्याल आया. अनुराग का मानना है कि फेलियर मतलब एंड नहीं, नई शुरुआत है।
UPSC स्टोरी: पहले अटेम्प्ट में UPSC क्रैक, IPS बने
2013 में अनुराग ने पहली बार यूपीएससी सिविल सर्विसेज (UPSC CSE) की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में 163वीं रैंक हासिल की और IPS बन गए. उनकी ट्रेनिंग नेशनल पुलिस अकादमी (NPA), हैदराबाद में हुई और अंडर ट्रेनिंग के लिए गाजियाबाद पोस्टिंग मिली. शुरुआती पोस्टिंग्स अमेठी, बलरामपुर, मऊ और प्रतापगढ़ में रहीं। अनुराग की तेजतर्रार स्टाइल से मुख्तार अंसारी गैंग की कमर टूट गई. वह वर्तमान में बरेली के एसएसपी के पद पर हैं।
बरेली में क्या हुआ?
बरेली में जुमे की नमाज के बाद माहौल गरम हो गया. I Love Muhammad बैनर्स को लेकर दो समुदायों में टेंशन बढ़ गई और भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने लाठीचार्ज किया. कई लोग घायल हो गए. जिसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने मोर्चा संभाला. अनुराग की गिनती यूपी के तेजतर्रार IPS अफसरों में होती है. उनकी स्ट्रैटेजी से हालात कंट्रोल में आए. अनुराग आर्य की कहानी बताती है कि फेलियर अंत नहीं, नई शुरुआत है.

