Uttar Pradesh

स्वामी चैतन्यानंद का कहीं हुआ है क्या पता नहीं, मिल गई उसकी आखिरी जानकारी, तीन राज्यों की पुलिस कर रही है तलाश।

आगराः स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस लगातार कोशिश में जुटी हुई है. इस बीच उसकी आखिरी लोकेशन पुलिस को मिल गई है. स्वामी चैतन्यानंद की आखिरी लोकेशन उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मिली है. इसके बाद से आगरा पुलिस भी जांच पड़ताल में जुट गई है.

दिल्ली-ओडिशा में बाबा के खिलाफ मामला दर्ज

बता दें कि बाबा के खिलाफ उड़ीसा और दिल्ली के छेड़खानी के मुकदमे दर्ज हैं. एक साथ कई छात्राओं ने कोर्ट में भी बयान दर्ज कराए हैं. दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला था कि बाबा की आखिरी लोकेशन आगरा है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने आगरा पुलिस से संपर्क किया. जानकारी मिलने के बाद आगरा पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है और पड़ताल कर रही है कि आखिर बाबा कब आगरा आया था, कहां रुका था, और कौन ऐसा व्यक्ति था जो बाबा को शरण दिए हुए था. उड़ीसा और दिल्ली के बाद अब आरा पुलिस भी स्वामी चैतन्यानंद के पीछे पड़ गई है.

खुद बन गया बाबा स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती

स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती, जिसे पार्थसारथी के नाम से भी जाना जाता है, एक स्वयंभू आध्यात्मिक गुरु है और दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एक निजी इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन संस्थान के पूर्व निदेशक हैं. चैतन्यानंद सरस्वती पर कथित तौर पर छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया है. विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) स्कॉलरशिप के तहत प्रबंधन डिप्लोमा पाठ्यक्रम करने वाली छात्राओं को निशाना बनाया गया है.

17 छात्राओं ने अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया

कुल 17 छात्राओं ने उस पर गाली-गलौज, अश्लील व्हाट्सएप और एसएमएस मैसेज भेजने और शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. पीड़िताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ संकाय और प्रशासनिक कर्मचारियों ने उन पर आरोपी की माँगें मानने का दबाव डाला. दिल्ली पुलिस चैतन्यानंद सरस्वती की सरगर्मी से तलाश कर रही है, जिसे आखिरी बार आगरा के पास देखा गया था. उसके ज्ञात ठिकानों और संस्थान पर कई छापे मारे गए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. रिपोर्टों के अनुसार, स्वयंभू गुरु गिरफ्तारी से बचने के लिए जगह बदल रहा है.

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 13, 2025

टिप्स और ट्रिक्स: खटमल भगाने के लिए आजमाएं ये घरेलू टिप्स, रातों की बेचैनी होगी दूर; फिर झटपट आ जाएगी नींद – उत्तर प्रदेश समाचार

खटमल भगाने के लिए आजमाएं ये घरेलू टिप्स, रातों की बेचैनी होगी दूर खटमल अक्सर रात में इंसान…

Scroll to Top