Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश की खबर: कोलकाता ज्वैलरी शॉप डकैती! यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा मास्टरमाइंड…चोरी के आभूषण भी बरामद

उत्तर प्रदेश में STF की बड़ी सफलता, वाराणसी STF ने आजमगढ़ में छापेमारी कर पश्चिम बंगाल में हुई सात करोड़ रुपये की डकैती के दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नगद, हीरे-गहने और डकैती की रकम से खरीदी गई बाइक बरामद की गई है. यह गिरफ्तारी इलाके में सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

वाराणसी STF ने गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा टोल प्लाजा के पास से डकैती के मास्टरमाइंड आदर्श सिंह और सूरज सिंह को दबोचा है. दोनों पर गंभीर आरोप हैं और इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. आदर्श सिंह जौनपुर का निवासी है जबकि सूरज सिंह वाराणसी के चोलापुर का रहने वाला है.

घटना की जानकारी यह है कि 3 अगस्त 2025 को पश्चिम बंगाल के हुगली में स्थित सोहन गोल्ड एंड डायमंड शोरूम में छह बदमाशों ने डकैती डाली थी. इस डकैती में लगभग 5-6 किलो सोने और हीरे के गहने लूटे गए थे. लूट की रकम करीब सात करोड़ रुपये बताई गई थी.

गिरफ्तारी के बाद हुई बरामदगी के बारे में बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के समय आरोपियों के पास से करीब 20 लाख रुपये नगद बरामद हुए. इसके साथ ही पुलिस ने हीरे की 12 अंगूठियां, एक हीरे का नेकलेस, एक सोने की अंगूठी और डकैती की रकम से खरीदी गई एक नई बुलेट बाइक जब्त की है.

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी यह है कि पकड़े गए आदर्श सिंह बेहड़ा और सूरज सेठ पर पहले से एक दर्जन से अधिक लूट और अन्य गंभीर आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. आदर्श सिंह का संबंध जौनपुर से है. जानकारी के अनुसार, उसका चाचा दीपक सिंह बेहड़ा भी एक शातिर अपराधी था, जिसे लगभग 15-20 साल पहले वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया था.

You Missed

Activist Sonam Wangchuk’s provocative statements incited Ladakh violence, says Centre
Top StoriesSep 24, 2025

केंद्र ने कहा कि कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के उकसाने वाले बयानों ने लद्दाख में हिंसा को बढ़ावा दिया

नई दिल्ली: केंद्र ने कहा कि “कुछ राजनीतिक रूप से प्रेरित व्यक्ति, जो हाई पावर्ड कमिटी (एचपीसी) के…

Ladakh feels betrayed without promise of statehood, imagine how J&K feels: CM Omar Abdullah
Top StoriesSep 24, 2025

लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की वादा के बिना धोखा हुआ है, कल्पना करें कि जम्मू-कश्मीर कैसा महसूस कर रहा होगा: सीएम ओमर अहमद अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मूल मुद्दे हमेशा से ही सम्मान, अधिकारों और भूमि, नौकरियों और संसाधनों की सुरक्षा…

Scroll to Top