Uttar Pradesh

दशहरे से एक महीने तक गंगाजल सप्लाई बंद.. इंदिरापुरम, वैशाली, वसुंधरा और साहिबाबाद की 5 लाख आबादी के त्योहार होंगे खराब

गाजियाबाद में त्योहारों के समय पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. सिंचाई विभाग ने घोषणा की है कि दशहरा के दिन यानी दो अक्टूबर से इंदिरापुरम, वैशाली, वसुंधरा, साहिबाबाद और बृज विहार जैसे क्षेत्रों में रहने वाले पांच लाख से अधिक लोगों को गंगाजल नहीं मिलेगा. यह फैसला तकनीकी कारणों और जरूरी रखरखाव कार्य के चलते लिया गया है.

सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सिद्धार्थ विहार और प्रताप विहार स्थित गंगाजल प्लांट से पानी की आपूर्ति बंद रहेगी. इस फैसले से गाजियाबाद के बड़े हिस्से के साथ ही नोएडा के कुछ इलाकों की भी सप्लाई प्रभावित होगी. त्योहारी सीजन में ऐसा होना वाकई लोगों के लिए दिक्कत और चिंता की वजह बनेगा.

गाजियाबाद के इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पीने के पानी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी. सिंचाई विभाग के अनुसार, गंगाजल की आपूर्ति करीब एक महीने तक बाधित रहेगी. इस दौरान जल निगम स्थानीय स्तर पर नलकूपों और टैंकरों के जरिए पानी उपलब्ध कराने की कोशिश करेगा. हालांकि, गंगाजल पर निर्भर लोग पानी की गुणवत्ता को लेकर चिंता जता रहे हैं.

सिंचाई विभाग का दावा है कि मरम्मत व रखरखाव का काम पूरा होते ही गंगाजल की आपूर्ति दोबारा शुरू कर दी जाएगी. लेकिन त्योहारों के समय पानी की दिक्कत से परिवारों को बड़ा नुकसान हो सकता है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि नवरात्र और दशहरे के बाद दीपावली का पर्व भी आने वाला है, ऐसे में साफ पानी का संकट बड़ा मुद्दा बन सकता है.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 24, 2025

किसानों की जेब भर देगी यह खेती, सिर्फ ढाई महीने में बना देगी मालामाल! कम लागत में होगी लाखों की कमाई

रामपुर के स्वार क्षेत्र के किसान कामिन्दर ने चुकंदर की खेती से मालामाल बन गए हैं । वर्तमान…

Scroll to Top