Uttar Pradesh

नवरात्रि 2025 : यूपी में यहां पूरे ब्रह्मांड का एकमात्र त्रिकोण, दर्शन से मिलता अश्वमेघ यज्ञ वाला फल

मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी धाम, जहां हर एक किलोमीटर पर एक शक्ति बैठी हुई है. यह क्षेत्र शक्तिपीठ के साथ ही सिद्धपीठ भी है. यहां भगवती स्वयं पूरे शरीर के साथ विराजमान हैं, जो बाकी जगहों पर सिर्फ मां के अंगों के दर्शन होते हैं।

मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन के लिए भारी संख्या में भक्त आते हैं, लेकिन कम ही लोगों को पता है कि यहां एक ऐसा भी त्रिकोण है, जिसके दर्शन से एक अश्वमेध यज्ञ के बराबर का फल प्राप्त होता है. मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन के बाद महाकाली और महासरस्वती के दर्शन कर सकते हैं. एक-एक किलोमीटर की दूरी पर तीनों महाशक्ति मौजूद हैं, जिनसे तीनों के अलग-अलग फल मिलते हैं।

विन्ध्यधाम के विद्वान पं. अनुपम महराज बताते हैं कि त्रिकोण के नाम से ही विंध्याचल का याद आ जाता है. विंध्याचल के जैसा त्रिकोण पूरे ब्रह्मांड में नहीं है. यहां पर हर एक किलोमीटर पर एक शक्ति बैठी हुई है. यह क्षेत्र शक्तिपीठ के साथ ही सिद्धपीठ भी है क्योंकि यहां पर भगवती स्वयं पूरे शरीर से विराजमान हैं. महालक्ष्मी, महाकाली और महासरस्वती तीनों के दर्शन मिलते हैं, जबकि बाकी जगहों पर मां के अंग के दर्शन होते हैं. यहां साक्षात भगवती के दर्शन होते हैं।

पं. अनुपम महराज के अनुसार, यहां पर दो त्रिकोण हैं. लघु त्रिकोण मां के धाम में महाकाली और महासरस्वती हैं, जबकि दीर्घ त्रिकोण में मां विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद कालीखोह जाते हैं. यहां पर खेचरी मुद्रा में महाकाली मधु पान या नारियल जल चढ़ाया जाता है, और वहीं पर भैरव के भी दर्शन होते हैं. महाकाली के दर्शन के बाद आगे अष्ठभुजा मंदिर है, जिसमें मां अष्टभुजा को महासरस्वती का रूप माना जाता है. ये वही नंदजा की पुत्री हैं जो भाई को बचाने के लिए जन्म ली थीं.

पं. अनुपम महराज बताते हैं कि मां अष्टभुजा को महासरस्वती का रूप माना जाता है. ये वही नंदजा की पुत्री हैं जो भाई को बचाने के लिए जन्म ली थीं. सुनने में आता है कि बहनों की रक्षा भाई करते हैं, लेकिन यहां पर भाई की रक्षा के लिए बहन ने जन्म लिया. ये कृष्ण की बहन हैं, जिन्होंने कंस ने जिस पैर को पकड़कर पटका था, आज भी पैरों में निशान मौजूद हैं.

यहां पर रामेश्वरम, तारापीठ व भैरव के दर्शन कर सकते हैं. मां के धाम के त्रिकोण दर्शन से अश्वयमेघ यज्ञ के बराबर का फल प्राप्त होता है. पहले मां धन, संतान व यश-कीर्ति देती हैं, फिर महाकाली अभिमान को खत्म करती है, और फिर ज्ञान के लिए सरस्वती के दर्शन करते हैं.

You Missed

SC sets aside Madhya Pradesh HC order on judicial jobs
Top StoriesSep 24, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश को रद्द किया जिसमें न्यायिक पदों की भर्ती के लिए निर्णय लिया गया था

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के उस आदेश को उलट दिया जिसमें…

सिर्फ ट्रिगर दबाने की थी देरी... ट्रंप की हत्या की साजिश रचने वाला दोषी करार
Uttar PradeshSep 24, 2025

उत्तर प्रदेश में बदल गए प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने के नियम, अब बिना ओटीपी नहीं होगी रजिस्ट्री, जान लें पूरी जानकारी

उत्तर प्रदेश में जमीनों की खरीद-बिक्री को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए रजिस्ट्री विभाग ने नई व्यवस्था…

Deccan Chronicle
Top StoriesSep 24, 2025

ट्रंप प्रशासन ने कुशल और अधिक वेतन प्राप्त कर्मचारियों के पक्ष में नए H-1B नियम प्रस्तुत किए हैं।

वाशिंगटन: ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को एक प्रस्ताव जारी किया जिसमें एच-1बी वीजा चयन प्रक्रिया को बदलकर उच्च…

Scroll to Top