Uttar Pradesh

नोएडा में इन 5 जगहों पर हो रहा रामलीला का मंचन, पहुंचना है तो नोट कर लें लोकेशन

नोएडा में रामलीला का मंचन शुरू, पांच स्थानों पर हो रही है प्रस्तुति

नोएडा शहर में प्रमुख रूप से पांच स्थानों पर गणेश वंदना के संग रामलीला का मंचन शुरू हुआ है। पहले दिन सोमवार को विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा-अर्चाना की गई। फिर दीप प्रज्ज्वलित करके रामलीला का मंचन शुरु हुआ। नोएडा स्टेडियम की रामलीला श्री सनातन धर्म रामलीला समिति के तत्वावधान में नोएडा स्टेडियम में हो रही है।

प्रभु श्रीराम की दिव्य लीला का मंचन गणेश पूजन से आरंभ हुई। मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा ने गणेश वंदन करके रामलीला का शुभारंभ किया। फिर नारद मोह की लीला का मंचन हुआ। नोएडा सेक्टर-62 सी ब्लॉक मैदान की रामलीला श्रीराम मित्र मण्डल नोएडा रामलीला समिति द्वारा सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में आयोजित श्री रामलीला महोत्सव का शुभारम्भ गणेश वंदना और गणेश पूजन के साथ हुआ।

गणेश वंदना में कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया। प्रथम दृश्य में दिखाया गया कि नारद जी को अहंकार हो जाता है और भगवान अपने भक्त के अहंकार का समूल नाश करते हैं। नोएडा सेक्टर-46 के ए ब्लॉक मैदान की रामलीला सेक्टर-46 के ए ब्लॉक मैदान में शुभारंभ किया गया। वहीं मौजूद लोगों ने रामलीला के मंचन का आनंद लिया।

नोएडा सेक्टर-12 में शुरू हुई रामलीला सेक्टर-12 में बजरंग रामलीला संचालिका समिति द्वारा आयोजित रामलीला में सोमवार को भगवान गणेश की पूजा के साथ रामलीला शुरू हुई। समिति के अध्यक्ष कुल भूषण राय नागर ने बताया कि मंचन का आयोजन पूजन के उपरांत नारद मोह की लीला से आरम्भ होगा।

नोएडा के सेक्टर 82 स्थित महर्षि नगर में मां दुर्गा, गणेण, लक्ष्मी, सरस्वती, कार्तिकेय, राम, लक्ष्मण की मूर्ति स्थापना महर्षि संस्थान के अध्यक्ष अजय प्रकाश श्रीवास्तव की उपस्थिति में वैदिक विद्वानों द्वारा की गई। महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ के प्रभारी शिशिर श्रीवास्तव और रामेंद्र सचान ने बताया है कि गणेश वंदना और गुरु पूजा से रामलीला का मंचन शुरू हुआ। पहले दिन राम जन्म, ताडका वध और मारीच सुबाहु का मंचन किया गया।

नोएडा स्टेडियम में शुरू हुई रामलीला में बड़े-बड़े झूले भी लगाए गए हैं। साथ में यहां आपको मशहूर दिल्ली और अन्य जगहों की फूड कार्ट भी मिलेगी। जहां आप अपने परिवार के साथ मेले का लुफ्त उठा सकते हैं। मेला कमिटी का दावा है कि सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने परिसर में सीसीटीवी, गार्ड, वॉलेंटियर को जगह-जगह लगाया हुआ है। साथ में यहां एक पुलिस बूथ अस्थाई रूप से बनाया गया है। ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।

नोएडा के सेक्टर 46 में रामलीला का मंचन कराने वाली श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी का दावा है कि मेले में आने वाले लोगों को सबसे बड़ी राहत ये है कि कोई भी झुला वाला उनसे अतिरिक्त रुपए नहीं वसूल सकता। उसे सिर्फ 100 और लास्ट 150 रुपए तक ही देने होगे। ताकि किसी की जेब पर बोझ न पड़े। वही सुरक्षा की दृष्टि से यहां सीसीटीवी, गार्ड, वॉलेंटियर सहित पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे ताकि किसी को कोई परेशानी न आए।

नोएडा के सेक्टर 62 की रामलीला में बच्चों और बड़ों के लिए झूलो और खरीदारी का भी लुफ्त उठा सकते हैं। श्रीराम मित्र मंडला रामलीला कमिटी का कहना है कि मेले में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो उसके लिए पूरे परिसर को सीसीटीवी, गार्ड, वॉलेंटिय, और पुलिसकर्मियों की नजर में होगा। यहां कोई परिवार आकर मेले से खरीददारी कर सकता है और साथ में अपने साथ मेले का लुफ्त उठा सकता है।

You Missed

Three arrested for firing outside businessman's home in Delhi; one injured attempting to flee custody
Top StoriesNov 14, 2025

दिल्ली में व्यापारी के घर के बाहर गोलीबारी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार, एक घायल जो हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपियों को पहचाना और उनकी गिरफ्तारी की। उन्हें अदालत में पेश किया…

INDIA bloc wary of conspiracy during counting, urges ECI to ensure impartiality
Top StoriesNov 13, 2025

भारतीय गठबंधन गणना के दौरान साजिश की आशंका से चिंतित, ईसीआई से बिनपार्तता सुनिश्चित करने का अनुरोध करता है

बिहार विधानसभा चुनावों के मतगणना के दौरान एक साजिश की आशंका: प्रतिपक्षी INDIA गठबंधन का आरोप पटना: बिहार…

Scroll to Top