नई दिल्ली: विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी को छोड़ दिया है. ये खिलाड़ी पहले ही टी20 की कप्तानी छोड़ चुका है और इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया. बता दें कि तभी से बीसीसीआई और विराट के बीच लगातार अनबन चल रही है. विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई ने एक बड़ा बयान दिया है.
बीसीसीआई ने विराट को लेकर दिया बड़ा बयान
विराट कोहली के कप्तान पद से हटने के एक दिन बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें ‘सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक’ करार देते हुए रविवार को कहा कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला है जिसका क्रिकेट संस्था सम्मान करती है. कोहली ने शनिवार को भारत के सबसे सफल कप्तान के रूप में 7 साल के अपने कप्तानी करियर का अंत कर दिया था. इससे एक दिन पहले भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. कोहली के नेतृत्व में भारत ने 68 टेस्ट मैच खेले जिनमें से 40 में उसे जीत मिली. उनकी अगुवाई में टीम ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में यादगार जीत दर्ज की.
गांगुली ने की तारीफ
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक बयान में कहा, ‘विराट का भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में अपार योगदान के लिए मैं व्यक्तिगत रूप से उनका आभार व्यक्त करता हूं. उनकी अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने खेल के सभी फॉर्मेट में तेजी से प्रगति की. उनका निर्णय व्यक्तिगत है और बीसीसीआई इसका पूरा सम्मान करता है.’ उन्होंने कहा, ‘वह इस टीम के बहुत ही महत्वपूर्ण सदस्य बने रहेंगे और एक नए कप्तान की अगुवाई में खेलते हुए बल्लेबाजी में अपने योगदान से टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. हर अच्छी चीज का अंत होता है और इसका अंत सुखद रहा.’
बीसीसीआई के साथ कोहली के तनावपूर्ण संबंधों ने हाल ही में तब सुर्खियां बटोरी जब स्टार बल्लेबाज ने टी20 कप्तानी छोड़ दी और बाद में उन्हें एकदिवसीय कप्तान के पद से बर्खास्त कर दिया गया था. गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली से टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था, जिसका कोहली ने खंडन किया था. कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी (27 जीत) और गांगुली (21 जीत) का नंबर आता है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन कप्तानों में से एक रहे हैं. एक कप्तान के रूप में उनका रिकॉर्ड और योगदान किसी से कमतर नहीं है. उनके नेतृत्व में भारत ने 40 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की जो इस बात का प्रमाण है कि उन्होंने कितने शानदार तरीके से नेतृत्व किया.’ उन्होंने कहा, ‘हम विराट को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह भारतीय टीम में अपना योगदान देना जारी रखेंगे.’ कोहली के नेतृत्व में भारत ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज और वेस्टंडीज में सीरीज जीती तथा टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल किया. उनकी अगुवाई में टीम 2021 में पहली आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी.
युगों में एक बार पैदा होता विराट जैसा प्लेयर
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘विराट जैसा क्रिकेटर युगों में एक बार पैदा होता है और भारतीय क्रिकेट भाग्यशाली है कि उसे उनके जैसा कप्तान मिला. उन्होंने जुनून और आक्रामक अंदाज में टीम की कप्तानी की तथा देश और विदेश में भारत की कई यादगार जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हम उनके आगे के करियर के लिए शुभकामनाएं देते हैं.’कोहली टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक जीत दर्ज करने वाले कप्तानों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (53) तथा ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (48) और स्टीव वॉ (41) के बाद चौथे स्थान पर हैं.
NMC told to examine non-payment of stipend to PG students, interns
NEW DELHI: In a significant move, the health ministry has directed the National Medical Commission (NMC) to examine…

