Uttar Pradesh

कनपुर समाचार : अब रीढ़ की सर्जरी करेंगे रोबोट, नहीं लगाने पड़ेंगे दिल्ली-मुंबई के चक्कर, कानपुर बनेगा सबसे बड़ा गढ़

कानपुर में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत जल्द होगी, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. एलएलआर अस्पताल कानपुर में रोबोटिक तकनीक से सर्जरी शुरू करने जा रहा है, जिसका ट्रायल पहले से ही शुरू हो गया है. यह नई सुविधा कानपुर समेत 18 जिलों के मरीजों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, जिन्हें अब बड़े शहरों या प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

रीढ़ की हड्डी यानी स्पाइन की गंभीर सर्जरी वाले मरीजों के लिए यह एक अच्छी खबर है. एलएलआर अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष सिंह का कहना है कि अब तक स्पाइन की सर्जरी करते समय मरीज की जान पर 15 से 20 प्रतिशत तक खतरा बना रहता था. एक्सरे की बार-बार जरूरत पड़ने से रेडिएशन का असर डॉक्टर और स्टाफ तक पर पड़ता था, लेकिन रोबोटिक सर्जरी के आने से मरीज पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे और डॉक्टर भी बिना किसी खतरे के काम कर पाएंगे.

कानपुर का यह अस्पताल पहले से ही आसपास के 18 जिलों के मरीजों का सबसे बड़ा सहारा है. यहां गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार इलाज कराने के लिए आते हैं. जब रोबोटिक सर्जरी शुरू होगी तो इन्हें दिल्ली या महंगे अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं होगी. अब कानपुर में ही बड़े और जटिल ऑपरेशन सुरक्षित तरीके से हो सकेंगे.

रोबोटिक सर्जरी के आने से मरीजों को कई फायदे होंगे. सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि मरीज को ज्यादा खून नहीं बहाना पड़ेगा और अस्पताल में लंबा भर्ती भी नहीं रहना पड़ेगा. डॉक्टरों का कहना है कि रोबोटिक तकनीक से की गई सर्जरी 99.9 प्रतिशत तक सफल रहती है. यह तकनीक मरीजों के लिए वरदान साबित होगी.

कानपुर में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर में भारी सुधार होगा. यह नई सुविधा कानपुर समेत 18 जिलों के मरीजों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है.

You Missed

Cancer drug leucovorin may show promise for autism treatment, administration officials say
HealthSep 23, 2025

कैंसर दवा ल्यूकोवोरिन ऑटिज्म के इलाज के लिए आशा की किरण दिखा सकती है, प्रशासन के अधिकारी कहते हैं

न्यूयॉर्क, 20 सितंबर – अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक बार फिर से एक ऐसी दवा की ओर इशारा…

सबसे बड़ी कंपनी ने रखा OpenAI के सिर पर हाथ, AI की जंग में डाले $100 अरब
Uttar PradeshSep 23, 2025

अब नहीं जाना पड़ेगा 15 किलोमीटर दूर, मुगलसराय के महिला चिकित्सालय में होंगे सभी जांच, 4 घंटे में रिपोर्ट मिल जाएगी

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में अब महिलाओं को सीबीसी जांच के लिए दूर…

Scroll to Top