Uttar Pradesh

केमचुरा वेस्ट क्रॉप साइंस फैक्ट्री में गैस लीक, सांस लेना हुआ मुश्किल, गजरौला इलाके में खौफ का माहौल

अमरोहा में गैस लीक: गजरौला थाना क्षेत्र में केमचुरा बेस्ट क्रॉप साइंस फैक्ट्री में गैस लीक होने से नेशनल हाईवे 9 पर जहरीली गैस की चादर फैल गई. इससे स्थानीय लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हुईं और वे अपने घरों से बाहर निकल आए.

इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. अमरोहा जिले के ओद्योगिक नगरी गजरौला में स्थित केमचुरा वेस्ट क्रॉप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अंदर गैस लीक होने से अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते नेशनल हाईवे 9 पर धुआं की चादर फैल गई, जिससे आसपास के लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी होने लगी.

फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगों के गले और आंखों में जलन होने लगी. आनन-फानन में लोग अपने-अपने घरों से निकलकर सड़क पर जमा हो गए और पुलिस-फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी. फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है और गैस रिसाव को बंद करने की कोशिश कर रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनौरा मार्ग स्थित फैक्ट्री में शिफ्ट बदली थी. दूसरी शिफ्ट के कर्मचारी काम करने के लिए फैक्ट्री में चल गए. रात करीब 8 बजे अचानक फैक्ट्री से जहरीली गैस का रिसाव होने लगा. कुछ ही देर में गैस की वजह से आसमान में धुंध छाने लगा. यह देख कंपनी में शाम की शिफ्ट में काम कर रहे अधिकारी और कर्मचारी डर गए.

कंपनी की फायर ब्रिगेड टीम गैस रिसाव को रोकने में जुट गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसी बीच, देखते ही देखते गजरौला की सड़कों पर धुआं छा गया. रास्ते से गुजर रहे लोग भी कुछ समझ नहीं पाए और गाड़ी को साइड में लगाकर खड़े हो गए. खबरें लिखे जाने तक आसमान में धुंध छा गई.

हाईवे पर धुंध छाने की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ और लोग अपनी गाड़ियां साइड में लगाकर खड़े हो गए. एसडीएम विभा श्रीवास्तम ने बताया कि फैक्ट्री से सीसी केमिकल का रिसाव हुआ है. फैक्ट्री कर्मी रिसाव को बंद करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. एक टीम को फैक्ट्री भेजा गया है और प्रदूषण विभाग को जानकारी दे दी गई है।

मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है और लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हुईं. पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया है.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 14, 2025

साहस, सुंदरता और बलिदान…झांसी की वो दो बहनें, जिनकी कहानी आज भी गूंजती है पहाड़ों में, खूबसूरती बन गई थी मौत की वजह

Last Updated:November 13, 2025, 21:51 ISTJhansi News: झांसी के एक छोटे से गांव में कैमासन और मैमासन नाम…

Scroll to Top