Sports

Irfan Pathan first over hat trick in a Interternational Cricket Match India Chaminda Vaas Sri Lanka| पहले ओवर में हैट्रिक लेने का करिश्मा, इंटरनेशनल मैच में महज 2 ही बॉलर्स के नाम है ऐसा अनोखा रिकॉर्ड



नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेना किसी भी गेंदबाज के लिए बड़ी बात होती है, ऐसा करने से वो एक झटके में लाइमलाइट में आ जता है. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे भी बॉलर हुए हैं जिन्होंने मैच के पहले ओवर में लगातार 3 गेंदों में 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है.
मैच के पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले 2 बॉलर्स
इंटरनेशनल मैच के दौरान पहले ओवर में हैट्रिक लेने का करिश्मा अब तक सिर्फ 2 गेंदबाजों ने किया है जिनमें से एक भारतीय खिलाड़ी है. दिलचस्प बात ये है कि ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दोनों गेंदबाज पेसर्स हैं और ये खास कारनाम 21वीं सदी में हुआ है. आइए जानते हैं उनके नाम.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली भारत के कामयाब कप्तान, लेकिन नहीं तोड़ पाए धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड
1. चमिंडा वास 
शुरू के ओवर में हैट्रिक लगाने का करिश्मा श्रीलंका के पूर्व देज गेंदबाज चमिंडा वास (Chaminda Vaas) ने किया था 14 फरवरी 2003 को वनडे वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने तहलका मचा दिया था. उन्होंने मैच के पहले ओवर में पहली 3 गेंदों पर टॉप ऑर्डर के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन फेज दिया था. हननान सरकार (Hannan Sarkar), मोहम्मद अशरफुल (Mohammad Ashraful) और अहसान उल हक (Ehsanul Haque) उनके शिकार हुए थे. वास ने इस मैच में 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे और श्रीलंका ने ये मैच 10 विकेट से जीता था.
 

2. इरफान पठान 
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर ने इरफान पठान (Irfan Pathan) ने साल 2006 में पाकिस्तान टूर के दौरान 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में ये करिश्मा किया था. कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.टीम इंडिया की तरफ से पहला ओवर फेंकने का मौका इरफान को मिला जो इतिहास में दर्ज हो गया. इस ओवर की चौथी गेंद पर इरफान ने द्रविड़ के हाथों सलमान बट्ट (Salman Butt) को कैच आउट कराया, फिर यूनिस खान (Younis Khan) एलबीडब्ल्यू आउट हुआ और आखिरी गेंद पर मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) बोल्ड हो गए, इस के साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज की हैट्रिक पूरी हो गई. इरफान ने पहली पारी में 61 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे जिसकी वजह से पूरी पाकिस्तानी टीम 245 रन पर ऑल आउट हो गई थी. दुख की बात ये रही की इतनी शानदार परफॉरमेंस के बावजूद भारत ये मैच हार गया था.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 24, 2025

बरेली समाचार: प्यार में धोखा…बरेली नर्स मर्डर केस मामले में लिव इन पार्टनर की गिरफ्तारी! जांच में हुए कई खुलासे

बरेली में नर्स की हत्या मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी की है. बरेली के एक निजी अस्पताल में…

Scroll to Top