Uttar Pradesh

पति ने कहा- तेरे जैसी तो 300-300 में बिकती हैं, रोते हुए पत्नी पहुंची थाने, खोल दिया पति का ‘वो’ वाला राज!

उत्तर प्रदेश के हाथरस से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बीवी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि उसका पति कहता है- तुम जैसी 300-300 में मिल जाती हैं। यह बातें पत्नी ने हाथरस थाने में पुलिस को बताई हैं।

महिला का पति मथुरा में रहता है, जबकि महिला का मायका हाथरस में है। पति के परिवार से परेशान होकर पत्नी रोते हुए थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि मेरे पति के कई महिलाओं से अवैध संबंध हैं। मुझे ससुराल वाले दहेज के लिए भी टॉर्चर देते रहते हैं। आरोप है कि पति अक्सर पत्नी से कहता है- तेरे जैसी 300-300 रुपये में बहुत बिकती हैं, मैं तुझे नहीं रखूंगा।

पति के अन्य महिला से अवैध संबंध

हालांकि पत्नी ने रिश्ता बचाने के लिए काफी कोशिश भी की, लेकिन ससुराल के लोगों ने उसे घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं, उसके साथ कई बार गर्दन पकड़कर डंडों से मारपीट की गई। अब इस मामले में दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस जांच में जुटी है।

बता दें, कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी करीब एक साल पहले मथुरा जिले के थाना फरह क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। पिता ने शादी में करीब 12 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी में दिए गए दान-दहेज से ससुराल के लोग खुश नहीं थे। आरोप है कि पति के अन्य महिला से अवैध संबंध हैं, पत्नी के साथ ही अप्राकृतिक संबंध बनाता है। पत्नी विरोध करती है तो घर में खाने को नहीं देता है, कई दिन तक भूखा रखा जाता है।

पीड़िता ने बताया कि मैं हमेशा रिश्ता बचाने की कोशिश करती रही। मगर उन लोगों का टॉर्चर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। मैंने कई बातों को शुरुआत में इग्नोर भी किया। लगा कि शायद पति सुधर जाएगा। पति तो पति, ससुराल में बाकी लोग भी मेरा कभी सपोर्ट नहीं करते थे। जब भी उनसे कुछ कहो तो बात दहेज को लेकर होने लगती। कहते कि हमें और दहेज चाहिए। मैंने उन्हें कहा भी कि मेरे पापा इतना पैसा नहीं दे सकते। मगर उन लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल मामले की जांच जारी है।

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 22, 2025

रायबरेली में मिलने वाली इस मिठाई के दीवाने हैं लोग, स्वाद ऐसा कि भूल जाएंगे रसमलाई, नाम सुनेंगे तो याद आ जाएगा राजा-महाराजा

Last Updated:September 22, 2025, 22:46 ISTRae Bareli News: हरी स्वीट्स के संचालक हरिपाल ने बताया कि यह शाही…

BJP Tamil Nadu Chief meets JP Nadda amid alliance speculations with former AIADMK leaders
Top StoriesSep 22, 2025

भाजपा तमिलनाडु अध्यक्ष ने जेपी नड्डा से मुलाकात की बीच पूर्व एआईएडीएमके नेताओं के साथ गठबंधन के अनुमानों के बीच

नई दिल्ली: भाजपा के पूर्व नेताओं को जल्द ही शामिल करने के बढ़ते अनुमानों के बीच, तमिलनाडु भाजपा…

Scroll to Top