Sports

pakistan wicketkeeper kamran Akmal record of MS Dhoni song virender sehwag indian team |वीरेंद्र सहवाग से गानों की सिफारिश करता था ये पाकिस्तानी, तोड़ चुका है धोनी का वर्ल्ड रिकॉर्ड



नई दिल्ली: दुनिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाजों की जब बात होती है तो सबसे पहले बात महेंद्र सिंह धोनी की होती है. पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने धोनी से पहले ही कई रिकॉर्ड स्थापित कर दिए थे. कामरान अकमल की गिनती पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. 
100 स्टम्पिंग करने वाले पहले विकेटकीपर
कामरान अकमल ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 100 स्टम्पिंग कर चुके हैं. 2020 में लीग के दौरान अकमल टी20 क्रिकेट में 100 स्टंपिंग करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने थे. उनसे पहले क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कोई भी विकेटकीपर ये कारनामा नहीं कर सका है.
धोनी और संगकारा से आगे निकल चुके हैं अकमल
कामरान अकमल के बाद महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है. धोनी 84 स्टंपिंग के साथ इस रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं श्रीलंका के कुमार संगाकारा 60 स्टंपिंग के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. दिनेश कार्तिक के खाते में 59 स्टंपिंग हैं और वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जबकि 52 स्टंपिंग के साथ अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.
कामरान अकमल का पूरा क्रिकेट करियर
39 वर्षीय कामरान अकमल ने पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट खेलते हुए 2648 रन बनाए हैं. उनके नाम टेस्ट में 6 शतक और 12 अर्धशतक दर्ज हैं. 154 वनडे खेलने वाले कामरान ने अपने करियर में 3168 रनों में 5 शतक और 10 पचासे लगाए हैं. उन्होंने 54 टी-20 में पांच अर्धशतक की बदौलत 897 रन बनाए हैं. कामरान अकमल ने अपना आखिरी वनडे 2017 और आखिरी टेस्ट मैच 2010 में खेला था.
अकमल ने की थी सहवाग से गाना सुनाने की फरमाइश
कामरान अकमल से जुड़ा एक किस्सा खुद वीरेंद्र सहवाग ने बताया था. सहवाग के मुताबिक जब वे मुल्तान में बल्लेबाजी कर रहे थे तब कामरान अकमल उनसे किशोर कुमार के गानों की सिफारिश कर रहे थे. सहवाग के बारे में अक्सर कहा जाता है कि वे बैटिंग करते वक्त गाने गुनगुनाते रहते थे.



Source link

You Missed

Assam Congress files complaint against state BJP over Islamophobic AI video
Top StoriesSep 18, 2025

असम कांग्रेस ने राज्य भाजपा पर इस्लामोफोबिया के खिलाफ एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस वीडियो के मामले में शिकायत दर्ज की है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस नेताओं,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

‘अमृत’ से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण, जानें सेवन का तरीका – उत्तर प्रदेश समाचार

अमृत से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण पीलीभीत. अक्सर हमें…

PM Modi Speaks to Nepal PM Karki, Reaffirms Support for Peace
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री कार्की से बात करते हुए शांति के लिए समर्थन की पुनरावृत्ति करते हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने नेपाली समकक्ष सुशीला कार्की से बातचीत की और शांति…

Scroll to Top