उत्तर प्रदेश के महोबा में रोडवेज महिला परिचालक ने एक सनकी आशिक की हरकतों से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया. आरोपी रहीस ने छह महीने में छह हजार से अधिक कॉल और धमकियां दीं. पुलिस ने मामूली धाराओं में कार्रवाई की थी. पीड़िता का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
महोबा में एक सनकी आशिक की हरकतों से परेशान होकर रोडवेज की एक महिला परिचालक ने आत्महत्या का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि शोहदे की लगातार छेड़खानी, धमकियों और छह महीने में छह हजार से अधिक फोन कॉल्स से तंग आकर पीड़िता ने फांसी का फंदा लगा लिया. गनीमत रही कि उसके परिजनों ने समय रहते उसे फंदे से उतार लिया और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
यह वही रोडवेज परिचालक है जिसे 6 महीने में 6 हजार से अधिक कॉल करने वाले दबंग सिरफिरे शोहदे ने फिर से धमकियां देना शुरू कर दिया था. आरोपी युवक रहीस लंबे समय से पीड़िता को फोन और मैसेज कर परेशान कर रहा था. पीड़िता का आरोप है कि वह जबरन शादी का दबाव बनाता था और इनकार करने पर ड्यूटी करने से रोकता था. यही नहीं, उसने पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां भी दी थीं. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि इस मामले में पहले भी शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में कार्रवाई की, जिससे आरोपी जमानत पर छूट गया और उसके हौसले और बढ़ गए.
पुलिस महकमे में हड़कंप परिवार का आरोप है कि आरोपी लगातार अलग-अलग नंबरों से कॉल कर लड़की और उसके पिता को धमकाता रहा. इस खौफनाक माहौल के चलते बीते एक सप्ताह से परिवार दहशत में जी रहा था. आखिरकार प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने आत्मघाती कदम उठाया. उसने घर में ही फांसी का फंदा लगा लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सीओ रविकांत गौड़ और चरखारी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे और पीड़िता के परिवार से पूछताछ की. अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
पीड़िता के भाई ने कहा कि यदि पुलिस ने पहले ही कठोर कार्रवाई की होती तो आरोपी के हौसले न बढ़ते और उसकी बहन यह कदम न उठाती. फिलहाल, गंभीर हालत में महिला परिचालक का जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज जारी है. इस मामले को लेकर डॉक्टर यतेंद्र पुरवार ने बताया कि उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है. उसका इलाज किया जा रहा है और हालात स्थिर हैं.