विंध्याचल के दर्शन के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन
चंदौली. मां आदिशक्ति के उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्रि में सिद्धपीठ मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए भक्तों को विंध्याचल पहुंचने में दिक्कत नहीं होगी. इसके लिए रेलवे की ओर से पटना से प्रयागराज के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन 22 सितंबर से 11 अक्तूबर तक चलेगी. डीडीयू मंडल के कई स्टेशनों से बड़ी संख्या में भक्त मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के लिए विंध्याचल पहुंचते हैं. अक्सर भीड़ अधिक होने से एक्सप्रेस ट्रेनों से विंध्याचल पहुंचने में दिक्कत होती है. ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ देखी जाती रही है. इसे देखते हुए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
विंध्याचल में आयोजित क्वार नवरात्रि मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला विशेष अनारक्षित रेलगाड़ी संख्या 04112/04111 प्रयागराज-पटना-प्रयागराज का संचालन किया जाएगा. यह सेवा 22 सितम्बर 2025 से 1 अक्टूबर तक और 6 अक्टूबर को कुल 11 ट्रिप्स के लिए उपलब्ध रहेगी. ट्रेन संख्या 04112 प्रयागराज से पटना के लिए चलेगी, जबकि 04111 पटना से प्रयागराज के लिए वापसी सेवा प्रदान करेगी.
ट्रेन संख्या 04112 प्रयागराज से सुबह 11:15 बजे प्रस्थान करेगी और नैनी पर 11:28/11:30, मेजा रोड पर 11:50/11:52, माण्डा रोड पर 12:15/12:17, विंध्याचल पर 12:37/12:42, मिर्जापुर पर 12:53/12:55, चुनार पर 13:25/13:27, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर 14:40/14:50, बक्सर पर 17:08/17:10, आरा पर 18:08/18:10, दानापुर पर 19:00/19:02 पहुंचेगी और पटना जंक्शन पर रात 20:15 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 12 कोच लगाए जाएंगे.
वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 04111 पटना जंक्शन से रात 21:00 बजे प्रस्थान करेगी और दानापुर पर 21:20/21:22, आरा पर 22:05/22:07, बक्सर पर 23:30/23:32, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर 02:20/02:30, चुनार पर 03:15/03:17, मिर्जापुर पर 03:50/03:52, विंध्याचल पर 04:05/04:10, माण्डा रोड पर 04:43/04:45, मेजा रोड पर 05:03/05:05, नैनी पर 05:40/05:42 पहुंचेगी और प्रयागराज पर सुबह 06:20 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 12 कोच लगाए जाएंगे.
इस प्रकार, भक्तों को विंध्याचल पहुंचने में दिक्कत नहीं होगी और वे आसानी से मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन कर सकेंगे.