उन्नाव में तनाव का माहौल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
उन्नाव। कानपुर की एफआईआर से शुरू हुआ विवाद अब उन्नाव में भी तनाव का कारण बन गया है। भड़काऊ नारेबाजी और पथराव से स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने सख्ती दिखाई। फिलहाल हालात काबू में हैं, लेकिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है ताकि शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
उन्नाव में कानपुर में “आई लव मोहम्मद” मामले में दर्ज हुई एफआईआर का असर अब दिखाई दिया है। बीते 24 घंटे के भीतर उन्नाव शहर और गंगाघाट नगर पालिका परिषद क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतरे। इस दौरान विरोध मार्च में विवादित और भड़काऊ नारे “सर तन से जुदा” लगाए गए। नारेबाजी और उग्र माहौल ने जिले में तनाव पैदा कर दिया।
कानपुर में हाल ही में “आई लव मोहम्मद” को लेकर दर्ज हुई एफआईआर को मुस्लिम समुदाय ने आस्था पर चोट बताया है। इसी विरोध के तहत उन्नाव में जुलूस निकाला गया। पहले शहर और फिर गंगाघाट इलाके में यह जुलूस देखने को मिला।
नारेबाजी से बढ़ा तनाव
जुलूस के दौरान जब “सर तन से जुदा” जैसे विवादित नारे लगे तो माहौल बिगड़ने लगा। भीड़ के उग्र होने की आशंका के चलते पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाने का प्रयास किया। जुलूस के दौरान कुछ युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। इसी बात से वर्ग विशेष के लोग भड़क उठे। देखते ही देखते भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए हमले में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी और अन्य लोग घायल हो गए।
लाठीचार्ज और भारी फोर्स की तैनाती
पथराव से स्थिति अनियंत्रित होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर कर दिया। हालात बिगड़ने की आशंका के चलते मौके पर कई थानों की फोर्स बुला ली गई। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा।
घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही, पथराव और भड़काऊ नारेबाजी के आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।