Uttar Pradesh

भारतीय रेलवे: नवरात्रि मेले में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का तोहफा, देखें मैहर स्टेशन पर रूकेंगी यह ट्रेनें

नवरात्रि के अवसर पर रेलवे की विशेष व्यवस्था, मैहर स्टेशन पर 10 ट्रेनें रुकेंगी, श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत

नवरात्रि के अवसर पर रेलवे प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों में मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है. इससे तीर्थयात्रियों को मैहर धाम तक पहुंचने में आसानी होगी और उन्हें ट्रेन बदलने की परेशानी से राहत मिलेगी.

हर साल नवरात्रि के अवसर पर मैहर धाम में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार भी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित किया गया है. यह व्यवस्था 22 सितम्बर से शुरू होकर 6 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी.

रेलवे की ओर से जारी सूची के अनुसार, कुल 10 प्रमुख ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर रुकने की अनुमति दी गई है. ये ट्रेनें अलग-अलग शहरों से चलकर श्रद्धालुओं को सीधे मैहर पहुंचने की सुविधा देंगी.

इन ट्रेनों में मुजफ्फरपुर–वलसाड एक्सप्रेस (19052), वलसाड–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (19051), धनबाद–कोल्हापुर एक्सप्रेस (11046), कोल्हापुर–धनबाद एक्सप्रेस (11045), लोकमान्य तिलक टर्मिनस–रक्सौल एक्सप्रेस (15268), रक्सौल–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (15267), पूर्णा जं.–पटना एक्सप्रेस (17610), पटना–पूर्णा जं. एक्सप्रेस (17609), बांद्रा टर्मिनस–पटना एक्सप्रेस (22971), और पटना–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (22972) शामिल हैं।

इन ट्रेनों के ठहराव के समय के बारे में विस्तार से बताया गया है. मुजफ्फरपुर–वलसाड एक्सप्रेस (19052) 22 से 29 सितम्बर तक मैहर पर 11:40 बजे पहुंचेगी और 11:45 बजे प्रस्थान करेगी. वलसाड–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (19051) 27 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक मैहर पर 15:05 बजे पहुंचेगी और 15:10 बजे आगे बढ़ेगी. धनबाद–कोल्हापुर एक्सप्रेस (11046) 22 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक मैहर पर 22:25 बजे पहुंचेगी और 22:30 बजे रवाना होगी. कोल्हापुर–धनबाद एक्सप्रेस (11045) 26 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक मैहर पर 17:20 बजे पहुंचेगी और 17:25 बजे प्रस्थान करेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनस–रक्सौल एक्सप्रेस (15268) 22 से 29 सितम्बर तक मैहर पर 10:40 बजे पहुंचेगी और 10:45 बजे चलेगी. रक्सौल–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (15267) 27 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक मैहर पर 11:20 बजे पहुंचेगी और 11:30 बजे प्रस्थान करेगी. पूर्णा जं.–पटना एक्सप्रेस (17610) 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मैहर पर 10:40 बजे पहुंचेगी और 10:45 बजे चलेगी. पटना–पूर्णा जं. एक्सप्रेस (17609) 27 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक मैहर पर 17:15 बजे पहुंचेगी और 17:20 बजे प्रस्थान करेगी. बांद्रा टर्मिनस–पटना एक्सप्रेस (22971) 22 से 29 सितम्बर तक मैहर पर 15:05 बजे पहुंचेगी और 15:10 बजे रवाना होगी. पटना–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (22972) 24 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक मैहर पर 08:15 बजे पहुंचेगी और 08:20 बजे प्रस्थान करेगी.

श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत

रेलवे का यह निर्णय श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. पहले कई यात्री मैहर धाम तक पहुंचने के लिए नजदीकी स्टेशनों पर उतरकर सड़क मार्ग का सहारा लेते थे, लेकिन अब सीधे ट्रेन से मैहर तक पहुंचना आसान हो जाएगा.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 14, 2025

Kanpur News: कानपुर GSVM मेडिकल कॉलेज में डॉ. शाहीन का किस्सा हुआ खत्म, कॉलेज प्रशासन ने उठाया यह कदम

Last Updated:November 14, 2025, 07:32 ISTKanpur News: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर ने फार्माकोलॉजी विभाग की पूर्व प्रवक्ता डॉ.…

Scroll to Top