Uttar Pradesh

अमरोहा में लगा 5 किलोमीटर लंबा भीषण जाम, रायबरेली में रेप के आरोपी को 10 साल की सजा, पढ़ें यूपी की अहम खबरें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराध, हादसों और प्रशासनिक कार्रवाइयों से जुड़ी आज की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए न्यूज18 हिंदी से जुड़े रहें. सोनभद्र में तेज रफ्तार ट्रेलर पलटने से चालक घायल हुआ, वहीं अमरोहा में पितृ अमावस्या पर एनएच-9 पर भीषण जाम लगा तो लखनऊ में थार-ऑटो टक्कर में दो की मौत हो गई. बिजनौर में मारपीट में दो लोगों की हत्या हुई, रायबरेली में बेटे ने मां को सड़क पर पीटा और रेप आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई गई. उधर, गाजियाबाद में जीएसटी का बड़ा छापा और मिर्जापुर में चरस तस्कर गिरफ्तार हुए.

Rai Bareilly News: रेप के आरोपी को 10 साल की सजा

रायबरेली में रेप के आरोपी को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है. साथ ही आरोपी पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. यह फैसला एसीजेएम सप्तम सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी की अदालत ने सुनाया. मामला 2019 में मिल एरिया थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ था. कोर्ट के इस फैसले के बाद पीड़िता को न्याय मिला है.

Bijnor News: अलग-अलग दो जगह हुई मारपीट, 2 की मौत 

बिजनौर में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मारपीट की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. थाना शिवाला कला के गांव सेह में मारपीट के दौरान एक युवक की जान चली गई, जबकि दूसरी घटना थाना मंडावली क्षेत्र में हुई. मौत की खबर से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मंडावली थाने का घेराव कर दिया और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने समझाने-बुझाने की कोशिश की और हालात काबू में करने का प्रयास जारी है. दोनों मामलों की जांच की जा रही है.

लखनऊ में थार ने ऑटो में मारी टक्कर, 2 की मौत

लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र के बनिया बाज़ार में रविवार देर रात तेज रफ्तार थार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मोहित और उमेश नामक दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को तुरंत केजीएमयू में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. दुर्घटना के बाद थार सवार मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने थार को कब्जे में लेकर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी और आक्रोश का माहौल है.

रायबरेली में कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग मां को डंडों से पीटा

रायबरेली के सलोन कोतवाली क्षेत्र के लाला का पुरवा गांव से कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत सामने आई है. बीच सड़क पर युवक ने अपनी बुजुर्ग मां को डंडों से बेरहमी से पीटा और मारते-पीटते घर तक ले गया. राहगीरों ने यह दृश्य देखकर हैरानी जताई और किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक और शारीरिक रूप से काफी पीड़ित है और उसका कोई सहारा नहीं है. घटना सामने आने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मिर्जापुर में चरस तस्कर समेत 3 गिरफ्तार
मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के नारायणपुर हाईवे के पास नारकोटिक्स विभाग और अदलहाट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय चरस तस्कर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों में वाराणसी निवासी वामिक अंसारी शामिल है, जो नेपाल से चरस लाकर गाजीपुर और देवरिया के दो युवकों को सप्लाई कर रहा था. मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने करीब 16 लाख रुपये मूल्य की 2 किलो 400 ग्राम चरस बरामद की. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्करों से नेपाल से भारत तक फैले नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है.

गाजियाबाद में दो फैक्ट्रियों पर मारा छापागाज़ियाबाद के मोदीनगर में जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. भारत तेल वालों की दो फैक्ट्रियों पर छापा मारा गया, जिनमें एक सिकेडा रोड पर और दूसरी गोविंदपुरी चौकी के पास स्थित है. बताया जा रहा है कि ये दोनों फैक्ट्रियां सपा के दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री रामकिशोर अग्रवाल की हैं. छापेमारी का सिलसिला कल दिन से शुरू होकर देर रात तक जारी रहा. जीएसटी की टीम लगातार दस्तावेजों और लेन-देन की जांच में जुटी हुई है. इस कार्रवाई से स्थानीय स्तर पर हड़कंप मच गया है.

अमरोहा में लगा भीषण जाम
अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर पितृ अमावस्या के मौके पर भीषण जाम लग गया. करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लगने से वाहन चालक घंटों परेशान रहे. रूट डायवर्ट करने के बावजूद भारी वाहन हाईवे पर दौड़ते रहे, जिससे स्थिति और बिगड़ गई. जाम के दौरान पुलिस व्यवस्था भी हाईवे से नदारद रही. इस अव्यवस्था के चलते आमजन और यात्री भारी दिक्कतों का सामना करते रहे.

सोनभद्र तेज रफ्तार ट्रेलर पलटा, चालक घंटों फंसा रहा

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के पटवथ के पास तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक ट्रेलर के केबिन में घंटों फंसा रहा. स्थानीय लोगों और प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाला. पुलिस ने उसे तुरंत चोपन सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्घटना के चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ लग गई. फिलहाल पुलिस ने ट्रेलर को हटवाकर यातायात सामान्य कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

उत्तर प्रदेश का मौसम: उत्तर प्रदेश के मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव, इस दिन से पड़ने वाली है भयंकर ठंड, जानें IMD का ताजा अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह और रात के समय के साथ अब दिन…

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

आज का वृषभ राशिफल : नए काम में मिलेगी सफलता, पार्टनर से बढ़ेगा प्रेम, वृषभ राशि वाले गांठ बांध लें ये बात – उत्तर प्रदेश न्यूज

आज का वृषभ राशिफल 9 नवंबर 2025: वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन बेहतरीन होगा। वैदिक…

GHMC Begins Stray Dog Relocation After SC Order
Top StoriesNov 9, 2025

घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, जीएचएमसी सड़कों से गंदगी हटाने के लिए कुत्तों का पुनर्वास शुरू कर दिया है।

हैदराबाद: शनिवार को ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएचएमसी) ने उच्चतम न्यायालय के हाल ही में दिए निर्देशों के…

Scroll to Top