Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश मौसम आज: यूपी में बारिश वाले दिन गए, अब तापमान बढ़ेगा, आसमान से आग बरसेगी, भीषण गर्मी पड़ेगी, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मानसून के दिन अब चले गए हैं और पश्चिमी यूपी में दिन चढ़ने के साथ ही खिली धूप गर्मी की प्रचंडता का अहसास करा रही है. भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि यूपी में अगले 5 दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आएगा. वहीं पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में छुटपुट बादल नजर आएंगे, जिसके कारण हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में 21 सितंबर को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. अगले 4 दिनों में मौसम ऐसा ही रहने वाला है. वहीं पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में रविवार को हल्के बादल दिखेंगे. हालांकि भारी बारिश या बिजली गिरने को लेकर मौसम विभाग ने कोई चेतावनी नहीं जारी की है.

पूर्वानुमान है कि रविवार को आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और कुशीनगर में थोड़े बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश की संभावना है. वहीं वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, अमेठी, रायबरेली, अयोध्या, गोंडा, कौशांबी, चित्रकूट, झांसी, ललितपुर, कानपुर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, बरेली, रामपुर, शामली, लखीमपुर खीरी में धूप खिली रहेगी. इस दौरान तापमान में भी थोड़ा उछाल आएगा.

लखनऊ में ऐसा रहेगा मौसम

राजधानी लखनऊ में रविवार को मौसम का सितम झेलना पड़ेगा. उमस भरी गर्मी लखनऊ वालों को खूब परेशान करेगी. अनुमान है आज यहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. अगले 2 से 3 दिनों में लखनऊ में तापमान में थोड़ा और उछाल आएगा.

नोएडा-गाजियाबाद वाले एसी-कूलर रखें तैयार

दिल्ली से सटे नोएडा में आज थोड़े बादल नजर आएंगे. इस दौरान धूप छांव का दौर देखा जाएगा. इस बीच उमस भरी गर्मी भी नोएडा वालों को सताएगी. ऐसे में उन्हें फिर कूलर और एसी की जरूरत पड़ेगी. वहीं गाजियाबाद में भी मौसम ऐसा ही रहेगा. यहां भी तीखी धूप की किरणें गर्मी के प्रचंडता का एहसास कराएगी. बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी से मॉनसून अब लौट रहा है. ऐसे में फिर तापमान में थोड़ा उछाल देखा जाएगा.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार: उत्तर प्रदेश में पुलिस का एक्शन जारी, अमरोहा-बाराबंकी में मुठभेड़, कई अपराधी हुए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस का अभियान “ऑपरेशन लंगड़ा” लगातार जारी है. इस…

Scroll to Top