Uttar Pradesh

नाश्ते को मज़ेदार और हेल्दी बनाने वाले ये 5 पराठे, बच्चों और बड़ों के लिए परफेक्ट, जानें रेसिपी – उत्तर प्रदेश समाचार

सुबह उठते ही बनाएं ये 5 पराठे, स्वाद, सेहत और एनर्जी का ट्रिपल कॉम्बिनेशन

सुबह का नाश्ता पूरे दिन का मूड और एनर्जी तय करता है. अगर नाश्ता स्वादिष्ट और हेल्दी हो, तो दिन भर ऊर्जा बनी रहती है और मन भी खुश रहता है. ऐसे में पराठा से बढ़कर नाश्ता और क्या हो सकता है. आइए जानते हैं पांच ऐसे पराठे – सत्तू, पालक, मेथी, गाजर-मूली और चुकंदर – जो स्वाद के साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं.

इन पांच पराठों की रेसिपी जानने से पहले, हमें यह जानना जरूरी है कि इन पराठों को बनाने के लिए क्या सामग्री की आवश्यकता होती है और कैसे इन्हें बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं इन पराठों की रेसिपी:

**सत्तू का पराठा**

सत्तू का पराठा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री हैं- गेहूं का आटा, सत्तू, हरी मिर्च, अदरक, बारीक कटा प्याज़, नमक, अजवाइन, नींबू का रस, हरा धनिया और घी/तेल. पराठा बनाने के लिए सबसे पहले आटे को पानी डालकर नरम गूंध लें. इसके बाद सत्तू में नमक, प्याज़, हरी मिर्च, धनिया और नींबू का रस मिलाकर मिश्रण तैयार करें. अब आटे की लोई बेलें, बीच में सत्तू भरकर बंद करें और पराठा बेलें. तवे पर घी/तेल डालकर दोनों तरफ़ सुनहरा सेंक लें। स्वादिष्ट और पौष्टिक सत्तू पराठा खाने के लिए तैयार है.

**मेथी का पराठा**

मेथी का पराठा बनाने के लिए सामग्री हैं- गेहूं का आटा, बारीक कटी हरी मेथी, नमक, हल्दी, अजवाइन, हरी मिर्च और तेल. पराठा बनाने के लिए सबसे पहले आटे में मेथी, नमक, हल्दी और हरी मिर्च मिलाकर नरम आटा गूंध लें. इसके बाद लोई बनाकर बेलें और तवे पर तेल डालकर दोनों तरफ़ सुनहरा सेंक लें. दही या अचार के साथ यह पराठा और भी स्वादिष्ट लगता है.

**गाजर-मूली का मिक्स पराठा**

गाजर-मूली का मिक्स पराठा बनाने के लिए सामग्री हैं – गेहूं का आटा, कद्दूकस की हुई गाजर और मूली (मूली का पानी निचोड़ लें), हरा धनिया, हरी मिर्च, अदरक, नमक और अजवाइन. पराठा बनाने के लिए आटे में गाजर-मूली का मिश्रण और मसाले मिलाकर नरम आटा गूंध लें. इसके बाद लोई बनाकर बेलें और तवे पर तेल या घी के साथ सुनहरा सेंक लें. यह पराठा अपने आप में ही स्वाद और पोषण से भरपूर है.

**पालक का पराठा**

पालक का पराठा बनाने के लिए सामग्री हैं – गेहूं का आटा, उबला और पिसा हुआ पालक, अदरक-लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च पेस्ट, नमक, जीरा और तेल. पराठा बनाने के लिए आटे में पालक प्यूरी और मसाले मिलाकर नरम आटा गूंध लें. फिर लोई बनाकर बेलें और तवे पर हल्का तेल लगाकर दोनों ओर सुनहरा सेंक लें. पालक पराठा तैयार है.

**चुकंदर का पराठा**

चुकंदर का पराठा बनाने के लिए सामग्री हैं – गेहूं का आटा, उबला और कद्दूकस किया हुआ चुकंदर, हरी मिर्च, अदरक, नमक, जीरा और तेल/घी. पराठा बनाने के लिए आटे में चुकंदर और मसाले मिलाकर नरम आटा गूंध लें. फिर लोई बनाकर बेलें और तवे पर दोनों ओर सुनहरा सेंकें. रंग-बिरंगे और हेल्दी पराठे तैयार हैं, जिनका स्वाद बच्चों को भी बहुत पसंद आता है.

You Missed

बिहार चुनाव में क्या बदला?...जवाब इन आंकड़ों में है, हिंसा और रीपोल अब इतिहास
Uttar PradeshNov 14, 2025

PM मोदी थे आतंकियों का असली टारगेट! दहशतगर्द डॉक्टरों की थी खूंखार प्लानिंग, सुनकर जांच एजेंसी भी सकते में

लखनऊ: दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की जांच अब एक बड़े आतंकी नेटवर्क तक जा…

Scroll to Top