Uttar Pradesh

प्लासियो मॉल में विवाद से मची अफरातफरी, गार्ड को लगी गोली, बाउंसरों ने युवकों-युवती को पीटा, केस दर्ज

लखनऊ के प्लासियो मॉल में शुक्रवार देर रात एक गंभीर घटना हुई. टॉनिक क्लब में मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया और युवकों के बीच फायरिंग के बाद मॉल के गार्ड्स और बाउंसर्स ने युवकों व युवती को जमकर पीटा. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसने लोगों में डर और आशंका पैदा कर दी है.

जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत पार्किंग टोकन को लेकर हुई. महिला डॉक्टर स्वाति कन्नौज में तैनात हैं और वह अपने मंगेतर प्रिंस वर्मा के साथ टॉनिक क्लब आई थीं. उनके साथ प्रिंस के दो मित्र, हर्ष मिश्रा और रोहित पटेल भी मौजूद थे. बाउंसर्स और युवकों के बीच टोकन को लेकर कहासुनी हुई. देर रात होने के कारण बाउंसर्स ने युवकों को बाहर जाने को कहा. इसी बीच हर्ष मिश्रा ने रोहित पटेल की लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी. फायरिंग की यह घटना मॉल में मौजूद अन्य ग्राहकों और सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

फायरिंग और मारपीट का भयानक दृश्य फायरिंग में एक गार्ड भी घायल हो गया. इसके बाद गार्ड्स और बाउंसर्स ने आक्रोशित होकर तीन युवकों और एक युवती को जमकर पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फायरिंग के बाद मॉल के गार्ड्स और बाउंसर्स ने युवकों और युवती पर बेरहमी से हाथ साफ किया. पुलिस के अनुसार, हर्ष मिश्रा बी.फार्मा छात्र हैं और फायरिंग करने वाला युवक हैं. रोहित पटेल संत कबीर नगर में अपना दल पार्टी के जिला अध्यक्ष हैं. डॉक्टर स्वाति कन्नौज में तैनात हैं और उनके मंगेतर प्रिंस वर्मा भी इस घटना में शामिल थे.

पुलिस ने सभी चारों आरोपियों- हर्ष मिश्रा, रोहित पटेल, डॉक्टर स्वाति और प्रिंस वर्मा- को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से लाइसेंसी पिस्टल, दो मैगजीन, दो खोखे और पांच कारतूस बरामद किए हैं. घटना के मद्देनजर बाउंसर्स और गार्ड्स के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है और वीडियो फुटेज के आधार पर घटना के अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है.

मॉल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल यह घटना मॉल और क्लबों में सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े करती है. मामूली विवाद से इतनी हिंसक स्थिति उत्पन्न हो गई कि युवकों ने लाइसेंसी पिस्टल निकालकर फायरिंग की और गार्ड्स ने आक्रोश में आकर युवकों और युवती पर मारपीट की. विशेषज्ञों का कहना है कि मॉलों में सुरक्षा गार्ड्स और बाउंसर्स की सही ट्रेनिंग, गेस्ट हैंडलिंग और कानूनी जागरूकता बेहद जरूरी है. इससे छोटे विवादों को बड़ी हिंसा में बदलने से रोका जा सकता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि फायरिंग के बाद गार्ड्स और बाउंसर्स ने तीन युवकों और एक युवती पर हमला किया. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस को त्वरित कार्रवाई करनी पड़ी. टॉनिक क्लब में हुई यह घटना देर रात हुई थी, लेकिन इससे लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. मॉल में मौजूद अन्य ग्राहकों के मुताबिक, कुछ सेकंड के भीतर फायरिंग और मारपीट ने पूरे मॉल का माहौल दहलाकर रख दिया.

पुलिस ने मॉल मालिकों और बाउंसर्स को चेतावनी दी है कि वे किसी भी तरह की हिंसा या अभद्रता न करें और किसी विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

कटा हो या समूचा, नींबू को लंबे समय तक रखना चाहते हैं तारोताजा? खराब नहीं होने देगा ये घरेलू नुस्खा – उत्तर प्रदेश समाचार

नींबू को रखना चाहते हैं ताज़ा? ये घरेलू नुस्खे रामबाण नींबू हर भारतीय रसोई की ज़रूरत है. चाहे…

Kondapalli Urges MSMEs To Adopt ESG For Growth
Top StoriesSep 21, 2025

कोंडापल्ली ने एमएसएमई को बढ़ती हुई वृद्धि के लिए ईएसजी अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया

विशाखापट्टनम: MSME और NRI मामलों के मंत्री कोंडपल्ली श्रीनिवास ने MSME कार्यों में पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासनिक (ESG)…

Scroll to Top