उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है. ये परीक्षाएं दिसंबर महीने में होगी.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला शाखा) परीक्षा 2025 की तारीखें घोषित कर दी हैं. आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस बार छह विषयों की परीक्षाएं दिसंबर महीने में होंगी. इनमें गणित, हिन्दी, विज्ञान, संस्कृत, गृह विज्ञान और वाणिज्य शामिल हैं. बाकी 9 विषयों के लिए अलग से कार्यक्रम घोषित किया जाएगा.
UPPSC Assistant Teacher TGT Recruitment 2025: किस विषय की परीक्षा कब? सबसे पहले बात करें गणित की. गणित की परीक्षा 6 दिसंबर को पहले सत्र में होगी. यह सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चलेगा. इसके ठीक बाद यानी 6 दिसंबर की दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक हिन्दी की परीक्षा ली जाएगी. विज्ञान और संस्कृत की परीक्षा अगले दिन यानी 7 दिसंबर को होगी. सुबह के सत्र 9 से 11 बजे में विज्ञान की परीक्षा रखी गई है, जबकि दोपहर के सत्र 3 से 5 बजे में संस्कृत की परीक्षा होगा. इसके बाद परीक्षाओं में थोड़ा अंतराल होगा और 21 दिसंबर को दो विषयों की परीक्षा ली जाएगी. सुबह 9 से 11 बजे तक गृह विज्ञान की परीक्षा होगी और दोपहर 3 से 5 बजे तक वाणिज्य की परीक्षा होगी.
क्यों है यह परीक्षा खास? सहायक अध्यापक परीक्षा उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में शिक्षक बनने का बड़ा मौका है. इस बार भी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है. परीक्षा दो-दो घंटे की होगी और यह दो सत्रों में आयोजित की जाएगी- सुबह और दोपहर. आयोग ने साफ कर दिया है कि बाकी नौ विषयों की तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी. ऐसे में जिन उम्मीदवारों की परीक्षा अभी दिसंबर में नहीं है, उन्हें थोड़ी और तैयारी का वक्त मिलेगा.
तैयारी का सही समय उम्मीदवारों के पास अब परीक्षा से पहले करीब ढाई महीने का वक्त है. गणित और विज्ञान जैसे विषयों के लिए रोजाना अभ्यास जरूरी है वहीं हिन्दी और संस्कृत जैसे विषयों के लिए नियमित रिवीजन काफी मददगार रहेगा. गृह विज्ञान और वाणिज्य पढ़ने वाले छात्रों को भी तय शेड्यूल के हिसाब से तैयारी करनी चाहिए.