Sports

Novak Djokovic lost visa battle for Australian Open 2022 Tennis star to be deported out| Novak Djokovic हार गए वीजा की जंग, इस साल नहीं बचा पाएंगे Australian Open खिताब



मेलबर्न: नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) अब ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (Australian Open 2022) में अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाएंगे. इसके बजाय उन्हें 17 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया से बाहर जाने की तैयारियां करनी होंगी जिससे उनका मेलबर्न पार्क पर चल रहे विनिंग मिशन का दुखद अंत भी हो गया.
9 बार जीत चुके हैं AUS Open
नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने अपने 20 ग्रैंडस्लैम खिताब में से 9 खिताब आस्ट्रेलियन ओपन के तौर पर जीते हैं. जोकोविच पिछले 3 बार के चैंपियन हैं और उन्हें टूर्नामेंट के मेन स्टेडियम में पहले दिन रात को अपना शुरुआती मैच खेलना था. 

अब AUS से बाहर जाना होगा
ऑस्ट्रेलिया में फेडरल कोर्ट के 3 जजों ने 16 जनवरी को सर्वसम्मति से आव्रजन मंत्री (Immigration Minister) के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का वीजा रद्द करने के फैसले को बरकरार रखा जिसका मतलब है कि दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी को अब हर हाल में देश छोड़ना होगा.
जोकोविच ने कोविड वैक्सीन नहीं लगाया 
नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने कोविड-19 के लिए वैक्सिनेशन (COVID-19 vaccination) नहीं करवाया है और सरकार ने कहा कि उनकी मौजूदगी से टीकाकरण के विरोध में कई आवाजें बुलंद हो सकती हैं.
मायूस हुए चैंपियन जोकोविच
नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने बयान जारी करके फैसले पर निराशा व्यक्त की लेकिन कहा कि वह अदालत के आदेश का सम्मान करते हैं और ऑस्ट्रेलिया (Australia) से वापस लौटने में पूरा सहयोग करेंगे. 

अदालत के फैसले से निराशा
नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने कहा, ‘मैं वीजा रद्द करने के मंत्री के फैसले की न्यायिक समीक्षा के लिए किए गए मेरे आवेदन को खारिज करने के अदालत के फैसले से बेहद निराश हूं, जिसका मतलब है कि मैं ऑस्ट्रेलिया में नहीं रह सकता और आस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं ले सकता हूं.’
कोर्ट के फैसले का सम्मान
नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने कहा, ‘मैं अदालत के फैसले का सम्मान करता हूं और देश से अपनी वापसी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ सहयोग करूंगा.’ आस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों ने अदालत के फैसले पर टिप्प्णी करने से इनकार कर दिया.
टूर्नामेंट के मेन डॉ में था उनका नाम
जोकोविच को सोमवार को मुख्य कोर्ट पर दिन के आखिरी मैच में हमवतन सर्बियाई मियोमीर केसमानोविच के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करनी थी. केसमानोविच इसके बजाय अब ‘लकी लूजर’ के खिलाफ खेलेंगे. लकी लूजर उस खिलाड़ी को कहते हैं जो क्वालीफाईंग में हार जाता है लेकिन किसी खिलाड़ी के हटने के कारण उसे मुख्य ड्रा में जगह मिल जाती है.
इस खिलाड़ी की लगी लॉटरी
नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) पर फैसला आने के 90 मिनट के बाद टूर्नामेंट के आयोजकों ने कहा कि उनकी जगह इटली के साल्वातोर कारुसो को जगह दी गई है जिनकी वर्ल्ड रैंकिंग 150 है. तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्सांद्र जेवरेव अब अपना पहला मैच रॉड लेवर एरिना में डेनियल अल्तामीर के खिलाफ खेलेंगे.
नडाल के पास टाइटल जीतने का मौका
वूमेन कैटेगरी में मौजूदा चैंपियन नाओमी ओसाका रॉड लेवर एरिना में कैमिला ओसोरियो के खिलाफ मैच खेलेगी. राफेल नडाल दोपहर में अपना मैच खेलेंगे जबकि महिलाओं में नंबर वन ऐश बार्टी रॉड लेवर एरिना में रात में मैच खेलेगी.



Source link

You Missed

SC seeks responses of Centre, NTCA on PIL alleging organised tiger poaching, illegal wildlife racket
Top StoriesSep 18, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और NTCA से पीआईएल में आरोपित संगठित बाघ शिकार और अवैध वन्य जीवन रैकेट के मामले में जवाब मांगे हैं ।

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र, राष्ट्रीय तीर्थ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) और अन्यों से एक पीआईएल…

69-year-old Indian-origin US citizen murdered in Punjab; UK-based NRI prime suspect
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में 69 वर्षीय भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की हत्या, यूके स्थित एनआरआई को मुख्य आरोपी माना जा रहा है

रुपिंदर की हत्या की जांच जारी, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू किए…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में आफत बने काले बादल, लखनऊ से गोरखपुर तक कैसा रहेगा मौसम, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में फिर मानसून के दिन लौट आए हैं। बुधवार (17 सितंबर) को प्रदेश के अलग-अलग जिलों…

Scroll to Top