एटा स्थित वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में गुरुवार दोपहर अचानक अफरातफरी का माहौल बन गया। यहां एमबीबीएस के सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों ओर से चले लात-घूंसे में सीनियर विंग के छात्र ऋषभ मोहन समेत दो छात्र घायल हो गए।
वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, एटा के मारहरा रोड स्थित कैंपस में गुरुवार दोपहर अचानक सन्नाटा चीख-पुकार में बदल गया। यहां एमबीबीएस के सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया। दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले, जिसमें दो छात्र घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल सीनियर विंग के छात्र ऋषभ मोहन को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर कैंपस में एमबीबीएस के छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई। पहले हल्की-फुल्की कहासुनी से शुरू हुई यह बात जल्द ही उग्र हो गई। सीनियर और जूनियर विंग के छात्र आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। कैंपस में अचानक हुए इस बवाल से हड़कंप मच गया।
घायल छात्र को तुरंत अस्पताल लाया गया। मारपीट के दौरान सीनियर विंग के छात्र ऋषभ मोहन को गंभीर चोटें आईं। खून से लथपथ हालत में उन्हें इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। एक अन्य छात्र भी घायल हुआ है, जिसे प्राथमिक उपचार दिया गया। मौके पर मौजूद अन्य छात्रों ने बताया कि विवाद बढ़ने पर दोनों गुट एक-दूसरे पर टूट पड़े और स्थिति को संभालना मुश्किल हो गया।
कैंपस में गूंजती चीख-पुकार सुनते ही वहां तैनात सुरक्षाकर्मी दौड़ पड़े। गार्डों ने बीच-बचाव कर दोनों गुटों को अलग किया और हालात को बिगड़ने से बचाया। अगर समय पर गार्ड हस्तक्षेप न करते, तो मामला और गंभीर हो सकता था।
मौके पर पहुंचे प्राचार्य, पुलिस जांच जारी घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बलवीर सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों गुटों के छात्रों को समझाया और उन्हें अपने-अपने हॉस्टल में जाने का निर्देश दिया। प्राचार्य ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी मेडिकल कॉलेज पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दो छात्रों के बीच कहासुनी से ही यह विवाद शुरू हुआ था, जो बढ़ते-बढ़ते हिंसा में बदल गया। फिलहाल पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।