नई दिल्ली: दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ा फैसला लेते हुए टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. अब वह तीनों ही फॉर्मेट में खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे. कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले से कई दिग्गज हैरान हैं. अब पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने हैरान जताते हुए उनके बारे में बड़ा बयान दिया है. 
पाकिस्तान के खिलाड़ी ने कही बड़ी बात 
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कोहली को सबसे बड़ा लीडर बताया है. मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने ट्विटर पर पोस्ट करके लिखा, ‘मेरे लिए आप ही नई पीढ़ी के सच्चे लीडर हो. क्योंकि आप युवा क्रिकेटर्स को प्रेरणा देते हो. मैदान पर और मैदान के बाहर आप ऐसे ही रॉक करते रहें’.  विराट को दूसरे खिलाड़ियों ने भी आगे के करियर के लिए शुभकामनाएं दीं हैं.
 
@imVkohli brother for me u are a true leader of upcoming generation in cricket because u are inspiration for young Cricketers. keep rocking on and of the field. pic.twitter.com/0ayJoaCC3k
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) January 15, 2022
भारत के सबसे सफल कप्तान हैं कोहली 
विराट कोहली  (Virat Kohli) भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की अगुवाई की, जिसमें भारत को 40 में जीत मिली और 17 में हार का सामना करना पड़ा. उनसे आगे सिर्फ साउथ अफ्रीका (South Africa) के ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया (Australia) के रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ हैं. कोहली की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने विदेशों में जीतना सीखा. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में सीरीज जीती. कोहली हमेशा ही मैदान पर आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं. 
धोनी और शास्त्री को दिया धन्यवाद
विराट कोहली (Virat Kohli)  ने कप्तानी छोड़ने के साथ ही ट्विटर पोस्ट में कोच रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने आगे लिखा, ‘रवि भाई और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद जो इस गाड़ी का इंजिन रहे जो टेस्ट क्रिकेट में लगातार आगे बढ़ती रही. सभी ने इसमें अपना योगदान दिया.’ धोनी के बारे में उन्होंने लिखा, ‘आखिर में एम एस धोनी को बहुत धन्यवाद जिन्होंने बतौर कप्तान मुझ पर भरोसा किया और मुझे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने में सक्षम पाया.’
pic.twitter.com/huBL6zZ7fZ
— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022
 
Source link 
                Gujarat farmer who lost his crop to unseasonal rain ends life by jumping into well
AHMEDABAD: Tragedy struck Revad village in Una, Gir Somnath in Gujarat, when 49-year-old farmer Ghafar Musa Unade ended…

