Uttar Pradesh

अब सीटी स्कैन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जिम्स में हुई नई मशीनों की शुरुआत, अब जांच होगी समय पर और सस्ती

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में अत्याधुनिक सीटी स्कैन और डिजिटल एक्स-रे मशीन का शुभारंभ किया. इस सुविधा के शुरू होने से गौतमबुद्ध नगर और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को अब जांच के लिए निजी लैबों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और न ही लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

जिम्स में नई मशीनों की स्थापना से हजारों लोगों को समय पर सस्ती और सटीक जांच की सुविधा मिलेगी. डिप्टी सीएम ने कहा, ‘अब मरीजों को सीटी स्कैन और एक्स-रे जैसी महंगी जांचें बाहर नहीं करानी पड़ेंगी।’

इन आधुनिक मशीनों के संचालन के लिए प्रशिक्षित तकनीशियन और विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जा चुकी है. डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मशीनों का संचालन सुचारू रूप से हो, किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने जिम्स में उत्कृष्ट कार्य कर रहे चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. साथ ही, उन्होंने जिम्स परिसर में निर्माणाधीन सीसीयू ब्लॉक का स्थलीय निरीक्षण किया और निर्माण की प्रगति की जानकारी ली।

इसके बाद डिप्टी सीएम ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थानीय समस्याओं जैसे जलभराव, ट्रैफिक जाम, सड़क मरम्मत और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। योजनाओं की मॉनिटरिंग नियमित रूप से हो और जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाए रखा जाए।

डीएम मेधा रूपम ने भरोसा दिलाया कि डिप्टी सीएम के सभी निर्देशों का पालन करते हुए आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 15, 2025

Delhi Blast : दिल्ली ब्लास्ट में इतना विस्फोटक! फिर भी कैसे नहीं हुआ जमीन में गड्ढा, पूर्व NSG अफसर ने बताया हिला देने वाला सच

नोएडा. बीते दिनों दिल्ली में हुए ब्लास्ट ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. इस धमाके में कई…

Scroll to Top