Uttar Pradesh

दिशा पाटनी के पापा की हो जाती हत्या? एफआईआर में बड़ा खुलासा, कहा- पिस्टल निकाली और फिर…

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. फायरिंग को लेकर जो एफआईआर दर्ज कराई गई है, उसमें कई बड़ी बातें बताई गई हैं. एफआईआर में बताया गया है कि जो शूटर्स दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग किए थे, उन्होंने दिशा पाटनी के पिता को निशाना बनाया था. घर के बाहर मौजूद शूटर्स ने कहा था कि इसे मार दो. यह बात खुद दिशा पाटनी के पिता ने सुन ली और वो खुद को बचाने की कोशिश करने लगे. वहीं जब बदमाशों ने फायरिंग की तो दिशा के पिता ने घर की बालकनी में बने पिलर के पीछे फर्श पर लेटकर जान बचाई थी.

दिशा पाटनी के पिता ने दर्ज कराई FIR, बताया कि बाइक पर शूटर जो आए थे, वो उनकी हत्या करने के लिए आए थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि 12 सितंबर को दोपहर में करीब साढ़े तीन बजे उनका पालतू कुत्ता अचानक भौंकने लगा, जिससे की उनकी नींद खुल गई और बाहर बालकनी में देखने चले आए. पिलर के पीछे फर्श पर लेट गए दिशा के पिता इस दौरान उन्होंने देखा कि 2 लोग बाइक पर बैठे हैं. फिर जब उन्होंने उन्हीं बाइक सवारों में से एक से नाम पूछा तो दूसरे बदमाश ने कहा कि इसे मार दो. इसके बाद जो बदमाश बिना हेलमेट के बाइक पर बैठा था उसने पिस्टल निकाली और उनके ऊपर गोली चला दी. फायरिंग होने से दिशा के पिता घबरा गए और खुद को बचाने की कोशिश करने लगे. इस दौरान वो बालकनी में बने एक पिलर के पीछे फर्श पर लेट गए.

दो दिन में दो बार फायरिंग: प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिशा पाटनी के घर पर दो दिन में दूसरी बार हमला हुआ था. पहली बार फायरिंग 11 सितंबर को सुबह करीब 4 बजकर 33 मिनट पर हुई थी. जबकि दूसरी घटना 12 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर हुई थी. हालांकि अभी तक इस फायरिंग मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 29, 2026

UGC Bill Dispute: ‘छात्रों के अधिकारों को लेकर भ्रामक प्रयास’, यूजीसी पर मचे घमसान में कूदे भीम आर्मी के सांसद चंद्रशेखर, केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखी चिट्टी

लखनऊ. देशभर में यूजीसी बिल पर मचे घमासान में भीम आर्मी के फाउंडर और सांसद चंद्रशेखर भी कूद…

authorimg
Uttar PradeshJan 29, 2026

यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव टलने के संकेत, 2027 के बाद होने की संभावना!.. जानिए क्या हो सकती हैं दो वजहें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर असमंजस की स्थिति बनती दिख रही है और माना…

Scroll to Top