Uttar Pradesh

गाजीपुर की जनता बोली- भारत जीतेगा आसानी से, रोहित शर्मा सबसे बेस्ट, मगर सूर्यकुमार यादव पर भी गर्व है

गाजीपुर में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का उत्साह चरम पर है. एशिया कप के इस महामुकाबले में पाकिस्तान की टीम महज़ 127 रन पर सिमट गई. अब सबकी नज़रें भारत की बल्लेबाज़ी पर हैं, जो कि टीवी स्क्रीन पर टकटकी लगाए बैठे हैं और अपनी-अपनी राय ज़ाहिर कर रहे हैं. किसी को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर गर्व है, तो कोई अब भी रोहित शर्मा की तारीफ़ करते नहीं थक रहा. लेकिन एक राय पर सब एकमत हैं – भारत यह मैच बेहद आसान तरीके से जीत जाएगा.

गाजीपुर में मैच का जुनून गाजीपुर के क्रिकेट प्रेमियों में एशिया कप का उत्साह चरम पर है. शहर की गलियों से लेकर मोहल्लों तक सिर्फ़ एक ही चर्चा है – भारत की जीत. जैसे ही पाकिस्तान की पारी 127 रन पर सिमटी, गाजीपुर में जश्न का माहौल बन गया. लोग कहने लगे कि अब तो यह मुकाबला महज़ औपचारिकता है. गाजीपुर के रहने वाले आशीष सिंह का कहना है कि सूर्यकुमार यादव का अंदाज़ ही कुछ अलग है. उन्होंने कहा, “मैदान पर जैसे वो अजीबोगरीब शॉट खेलते हैं, वैसे ही कप्तानी भी हटकर कर रहे हैं. गाजीपुर जैसे छोटे शहर से निकलकर भारत की कप्तानी करना हम सबके लिए गर्व की बात है. विराट कोहली की आक्रामक कप्तानी युवाओं को खूब भाती थी, लेकिन सूर्यकुमार का यूनिक स्टाइल टीम को नई दिशा देगा.”

उन्होंने खास तौर पर सूर्यकुमार के “फाइन लेग पर खेले जाने वाले सुपला शॉट” का ज़िक्र करते हुए कहा कि यही उनकी सबसे बड़ी पहचान है. वहीं 60 वर्षीय नंदकुमार श्रीवास्तव टीवी से नज़रें हटाने को तैयार नहीं. हंसते हुए उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की हालत तो हमेशा पस्त रहती है, आज भी वही हाल है. भारत आराम से जीत दर्ज करेगा. लेकिन कप्तानी की बात करें तो रोहित शर्मा जैसा कप्तान अब तक कोई नहीं आया. बैटिंग, फील्डिंग और कप्तानी– तीनों में रोहित लाजवाब थे. सूर्य भी अच्छे हैं, मगर रोहित की बराबरी मुश्किल है.”

नौजवानों की राय – मैच तो भारत का ही है युवा क्रिकेटप्रेमी दिव्यांशु पांडे ने बताया कि वे मैच शुरू में नहीं देख रहे थे. लेकिन जब टीवी खोला और पाकिस्तान की हालत देखी तो समझ गए कि जीत भारत की ही होगी. उन्होंने कहा, “रोहित की कप्तानी शानदार रही है, लेकिन सूर्यकुमार का गाजीपुर से निकलकर कप्तान बनना अपने आप में गर्व का विषय है.”

जनता का एकमत – 10–15 ओवर में जीत गाजीपुर की जनता का जोश देखते ही बन रहा है. कई क्रिकेटप्रेमी दावा कर रहे हैं कि भारत यह मुकाबला महज़ 15 ओवर में जीत लेगा. कुछ तो कह रहे हैं कि टीम इंडिया पाकिस्तान को 10 ओवर में ही ध्वस्त कर देगी. लोगों का मानना है कि भारत की धुआंधार बल्लेबाज़ी सिर्फ़ यह मैच ही नहीं, बल्कि पूरा एशिया कप जिताने का माद्दा रखती है.

नतीजा साफ – भारत का दबदबा कायम गाजीपुर के क्रिकेट प्रेमियों की राय यही कहती है कि चाहे कप्तान कोई भी हो– विराट, रोहित या सूर्यकुमार– भारत का दबदबा पाकिस्तान पर हमेशा कायम रहेगा. इस जीत को लेकर गाजीपुर की जनता जितनी आश्वस्त है, उतना ही रोमांचित भी. भारत-पाकिस्तान का यह मैच फिर साबित कर रहा है कि क्रिकेट सिर्फ़ खेल नहीं, बल्कि जज़्बात है.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 29, 2026

UGC Bill Dispute: ‘छात्रों के अधिकारों को लेकर भ्रामक प्रयास’, यूजीसी पर मचे घमसान में कूदे भीम आर्मी के सांसद चंद्रशेखर, केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखी चिट्टी

लखनऊ. देशभर में यूजीसी बिल पर मचे घमासान में भीम आर्मी के फाउंडर और सांसद चंद्रशेखर भी कूद…

authorimg
Uttar PradeshJan 29, 2026

यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव टलने के संकेत, 2027 के बाद होने की संभावना!.. जानिए क्या हो सकती हैं दो वजहें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर असमंजस की स्थिति बनती दिख रही है और माना…

Scroll to Top