Uttar Pradesh

बेकाबू कार ने मचाया तांडव, सात लोग घायल हुए।

प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू कार ने मचाया तांडव, 7 घायल

प्रयागराज में रविवार शाम को एक बेकाबू कार ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार और राहगीरों समेत 7 लोग घायल हो गए. यह हादसा पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के यमुनानगर जोन अंतर्गत घूरपुर थाना क्षेत्र के दादूपुर के पास लगभग 4 बजे हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक, एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें एक बाइक सवार और राहगीरों समेत कुल 7 लोग घायल हो गए. इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को एसआरएन मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

एसीपी कौंधियारा विवेक यादव ने बताया कि तीन घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कार चालक की पहचान अनुराग शर्मा (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसे कार समेत पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ कर रही है।

विवेक यादव ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और सभी घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 29, 2026

यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव टलने के संकेत, 2027 के बाद होने की संभावना!.. जानिए क्या हो सकती हैं दो वजहें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर असमंजस की स्थिति बनती दिख रही है और माना…

Scroll to Top