Uttar Pradesh

मेरठ समाचार: मेरठ में भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध, हिंदू संगठन ने सड़क पर फोड़े टीवी, कहा- आतंकियों से खेल नहीं संबंध तोड़ो

मेरठ में भारत-पाक मैच का विरोध, हिंदू संगठन ने सड़क पर फोड़े टीवी

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को हो रहे क्रिकेट मैच को लेकर देशभर में गुस्सा है. जगह-जगह इस मैच को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है. इस बीच, स्पोर्ट्स सिटी के नाम से मशहूर मेरठ के लोगों ने भी भारत-पाक मैच का बायकॉट किया है. हिंदू संगठनों ने इस मैच का टीवी तोड़कर जोरदार विरोध किया है.

अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ अनोखा प्रदर्शन करते हुए चौराहे पर पहुंचे और टीवी तोड़कर अपना गुस्सा जाहिर किया. सिरोही ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादी हमारे देशवासियों को धर्म पूछकर मार रहे हैं और हम उनके साथ क्रिकेट मैच खेल रहे हैं, ये बेहद शर्मनाक है.

उन्होंने सभी सनातनी हिंदुओं से भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार करने की अपील की और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की. सचिन सिरोही ने कहा कि हम टीवी लाए हैं और फोड़े हैं क्योंकि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का संबंध मंजूर नहीं है. हमारे 28 हिंदू भाइयों को आतंकी मार चुके हैं, और हम क्रिकेट खेल रहे हैं? ये नहीं चलेगा।

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि आज टीवी फोड़ा है, अगर सरकार और बोर्ड ने पाकिस्तान के साथ रिश्ते नहीं तोड़े तो कल कुछ और भी होगा. इस दौरान उन्होंने सभी सनातनी हिन्दुओं से अपील करते हुए कहा कि भारत-पाक मैच का बहिष्कार करें. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और लोगों से इस मैच को ना देखने की अपील भी की.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज इंडिया-पाकिस्तान का मैच भले ही कही भी खेला जा रहा हो, लेकिन हम नहीं चाहते कि कोई भी संबंध पाकिस्तान के साथ हो. हमें समझ नहीं आ रहा कि देश के अंदर हो क्या रहा है? अभी हमने टीवी फोड़े है कल को बहुत कुछ हो जाएगा.

You Missed

Australia Beat India By Eight Wickets In First Women's ODI
Top StoriesSep 15, 2025

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले महिला एकदिवसीय में आठ विकेट से हराया

मुल्लानपुर: ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी फोएब लिचफील्ड और बेथ मूनी ने शानदार अर्धशतक लगाकर एक शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया,…

कब हुई थी एमी अवॉर्ड्स की शुरुआत, क्या है इसका पूरा इतिहास? जानिए सबकुछ
Uttar PradeshSep 15, 2025

मैदानी रिपोर्ट: सुल्तानपुर की यह सड़क में 500 से अधिक गड्ढे हैं, जब तक कि यह सड़क गड्ढे मुक्त नहीं हो जाती।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक ऐसी सड़क है जहां 500 से अधिक गड्ढे हो चुके हैं।…

Scroll to Top