Uttar Pradesh

सोने के भाव में लगी आग! पितृपक्ष में भी नहीं दिख रही राहत, बरेली में 1.12 लाख के पार पहुंचा गोल्ड।

बरेली में सोने की कीमतों ने पितृपक्ष में भी नहीं ली राहत की सांस. 24 कैरेट सोना पहुंचा 1.12 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार. जानें क्या कह रहे हैं सर्राफा व्यापारी और आने वाले दामों का अनुमान।

पितृपक्ष और कनागत के दिनों में आमतौर पर सोने के दामों में गिरावट देखने को मिलती है. लेकिन इस बार उल्टा हो रहा है. बीते कुछ महीनों से सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है, जिससे ग्राहक भी असमंजस में हैं. लोग कनागत के दिनों का इंतजार इसलिए करते हैं ताकि वे कम कीमत पर सोना बुक कर सकें और शादी-ब्याह या मांगलिक कार्यों में उसका उपयोग कर सकें.

बरेली में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना. गुरुवार (14 सितंबर, 2025) को बरेली में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,12,800 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 101,997 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. यह दर बुधवार की तुलना में क्रमश: 760 रुपए और 696 रुपए अधिक है. जानकारों के अनुसार, जनवरी से अब तक सोने की कीमतों में 27% की वृद्धि दर्ज की गई है।

बरेली के सर्राफा व्यापारी सचिन कुमार वर्मा ने बताया कि पितृपक्ष के दौरान लोग आमतौर पर ऑर्डर देकर सोना बुक कराते हैं और मांगलिक कार्यों के दौरान उसे ले जाते हैं. लेकिन इस बार कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने ग्राहकों की जेब पर असर डाला है. छोटे स्तर पर खरीदारी करने वाले ग्राहक भी कंजूसी बरत रहे हैं।

निवेशकों के लिए फायदे का सौदा, लेकिन आम ग्राहक कीमतों के कारण दूरी बना रहा है. यदि आप सोच रहे हैं कि आने वाले दिनों में कीमतें गिरेंगी, तो विशेषज्ञों की मानें तो यह उम्मीद निराशा में बदल सकती है।

पितृपक्ष को कारोबारी क्यों मानते हैं ऑफ सीजन? पितृपक्ष के दौरान समृद्धि से जुड़ी वस्तुओं की खरीद को वर्जित माना जाता है, इसलिए इस समय बिक्री में गिरावट स्वाभाविक होती है. लेकिन पिछले वर्षों में सोने के दाम स्थिर या थोड़े गिरते रहे हैं, जिससे ग्राहक इस समय बुकिंग कर लेते थे. इस साल हर दिन के हिसाब से कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

बरेली सर्राफा एसोसिएशन के सदस्य संजीव औतार अग्रवाल के अनुसार, आने वाले दिनों में कीमतें स्थिर हो सकती हैं लेकिन गिरने की संभावना बेहद कम है. यदि आपने कीमत कम होने का इंतज़ार किया तो सोना आपको 15-20 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा पड़ सकता है.

जनवरी से सितंबर 2025 तक सोने के भाव (प्रति 10 ग्राम):

1 जनवरी – 79,100 रुपये
1 फरवरी – 84,300 रुपये
1 मार्च – 87,100 रुपये
1 अप्रैल – 93,100 रुपये
1 मई – 95,500 रुपये
1 जून – 97,000 रुपये
1 जुलाई – 98,000 रुपये
1 अगस्त – 99,500 रुपये
1 सितंबर – 1,07,000 रुपये

इस प्रकार, बरेली में सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और ग्राहकों के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण समय है.

You Missed

Opposition lashes out ‘tokenism’, calls PM visit a ‘face-saving farce’
Top StoriesSep 14, 2025

विपक्ष ने ‘टोकनिज्म’ की आलोचना की, पीएम की यात्रा को ‘मुख्यधारा से विमुखता’ करार दिया

कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने प्रधानमंत्री की यात्रा को एक “बाद में आने वाला, चेहरे की…

Scroll to Top