उत्तर प्रदेश में शराब तस्करों ने पुलिस की नाक के नीचे शराब से भरी गाड़ी लूट ली. ग्रामीणों ने SHO मूलचंद चौरसिया और पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है. यहां दबंग शराब तस्करों ने पुलिस प्रशासन की नाक तले शराब से भरी एक गाड़ी को लूट लिया और फरार हो गए. हैरानी की बात यह है कि घटना के बाद भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि बैरिया पुलिस न केवल शराब तस्करों पर कार्रवाई करने से बच रही है, बल्कि बेगुनाह बच्चों को फंसाने में लगी हुई है.
ग्रामीणों ने सीधे तौर पर एसएचओ मूलचंद चौरसिया और शराब तस्करों की मिलीभगत का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि थाना क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब का कारोबार चल रहा है, लेकिन पुलिस की निगरानी के बावजूद तस्करों पर कोई रोक-टोक नहीं हो रही. उल्टे, पुलिस बेगुनाहों को फंसाने में लगी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे अब खुलेआम शराब से भरे वाहनों को लूटने से भी नहीं डर रहे. वहीं, पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे बैठा है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि इसी तरह पुलिस की तस्करों से सांठगांठ रही तो क्षेत्र में अपराध और शराब तस्करी की घटनाएं और बढ़ेंगी.
गौरतलब है कि बैरिया थाना क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब की तस्करी का बोलबाला है. आए दिन शराब की खेप पकड़े जाने की खबरें आती हैं, लेकिन अब गाड़ी लूट की घटना ने लोगों में और आक्रोश भर दिया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों और तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में कानून का खौफ कायम हो सके.