उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक पति-पत्नी और वो का जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. एक महिला अपने प्रेमी से मिलने ओयो होटल पहुंचती है. इस बात की भनक पति को लग गई. वो भी पीछे-पीछे पहुंच गया. जैसे ही उसने कमरा खुलवाया तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. वहीं महिला की पति को देखकर हालत खराब हो गई. इधर पति ने आव देखा न ताव दोनों की दमकर धुनाई शुरू कर दी. हंगामा होते देख पुलिस को जानकारी दी गई. फिर पुलिस महिला और उसके प्रेमी को थाने ले गई.
मामला मुरादाबाद के नागफनी थाना के बंगला गांव चौकी क्षेत्र का है. यहां एक महिला की शादी करीब 15 साल पहले अमरोहा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में हुई थी. उसके 2 बच्चे भी हैं. सबकुछ सही चल रहा था. मगर, 5 साल पहले फेसबुक वाले प्यार की एंट्री हो गई. महिला के पास राजस्थान के टोंक जिले के रहने वाले युवक की फेसबुक पर दोस्ती हो गई. युवक दक्षिणी दिल्ली में रहकर ग्राफिक डिजाइनिंग का काम करता है. शुरू में तो दोनों के बीच सामान्य बातचीत हुई. मगर, समय के साथ ये बातचीत प्यार में बदल गई. प्यार परवान चढ़ा तो मिलने जुलने का भी दौर शुरू हो गया.
करीब 5 महीने पहले युवक महिला से अमरोहा में मिलने आया और उसके साथ होटल में समय बिताया था. इस बारे में जब पति को पता चला तो उसने कलेश की. तबसे ही दोनों के बीच मनमुटाव रहने लगा. आए दिन झगड़े से परेशान महिला मायके आकर रहने लगी. शुक्रवार को पति किसी काम से मुरादाबाद आया. उसने अपनी पत्नी को दूसरे युवक के साथ जाते देखा तो हैरान रह गया. उसने अपने कुछ रिश्तेदारों को कॉल करके स्टेशन रोड पर बुला लिया और महिला का पीछा शुरू कर दिया. इस बीच महिला कोतवाली के बुधबाजार चौकी क्षेत्र के एक होटल में पहुंच गई. प्रेमी उसके साथ ही था.
जैसे ही महिला प्रेमी के साथ होटल के कमरे में पहुंची. वैसे ही पति वहां पहुंच गया. उसने महिला को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. पति और उसके साथ के लोगों ने महिला और उसके प्रेमी के साथ मारपीट कर दी. हंगामा बढ़ता देख किसी ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस महिला और उसके प्रेमी को लेकर थाने चली गई. जहां महिला पति की बजाय प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ गई. घंटों पंचायत चलने के बाद भी महिला पति के साथ जाने के लिए तैयार नहीं हुई. आखिरकार महिला अपनी मां के साथ मायके चली गई.
एसएचओ कोतवाली बिजेंद्र सिंह ने बताया कि एक महिला को उसके पति ने किसी दूसरे युवक के साथ पकड़ लिया था. थाने पर लाकर दोनों पक्ष के लोगों को बुलाया गया. बाद में महिला पति की बजाय अपनी मां के साथ चली गई. इस मामले में किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है.