Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश पुलिस का मुठभेड़: यूपी पुलिस का एक्शन जारी, प्रयागराज से लेकर अमेठी तक मुठभेड़, कई अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस का अभियान “ऑपरेशन लंगड़ा” जारी

उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस का अभियान “ऑपरेशन लंगड़ा” लगातार जारी है. इस अभियान के तहत प्रदेशभर में चेन स्नैचर, लुटेरों और शातिर बदमाशों लगातार धरपकड़ की जा रही है. बीते 24 घंटों में प्रयागराज, उन्नाव, अमेठी, फर्रुखाबाद और गोंडा में पुलिस की कार्रवाई में कई कुख्यात अपराधी पकड़े गए हैं. इस दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ों में कुछ बदमाश घायल हुए, जबकि पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में नकदी, ज्वेलरी, अवैध हथियार और लूटी गई संपत्ति बरामद की है.

प्रयागराज के यमुनानगर जोन में देर रात नैनी थाना पुलिस और एसओजी टीम की शातिर चेन स्नेचरों से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस की संयुक्त टीम ने दो चेन स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने इनके पास से चेन स्नैचिंग के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं.

वहीं उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान 50-50 हजार के इनामी लुटेरों से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दोनों आरोपी लुटेरे के पैर में गोली लगी. पुलिस ने आरोपियों के पास से बीते दिनों गंगाघाट में महिलाओं को बंधक बनाकर की गई लूट के 7 लाख रुपए कैश, 2 लाख की ज्वेलरी, लूटा गया लाइसेंसी रिवॉल्वर, तमंचा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है. पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी लंबे समय से लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने इनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र के कटी तिराहे के पास पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े. पुलिस मुठभेड़ में अंकित सिंह नामक बदमाश के पैर में गोली लगी. पुलिस के मुताबिक, अंकित सिंह और उसका साथी शिवम यादव नवाबगंज थाना क्षेत्र में किसी बाइक छिनैती और लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार और लूटी गई संपत्ति बरामद की है।

अमेठी जिले में पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ जायस कोतवाली क्षेत्र के शराय महेशा गांव के पास हुई, जहां पुलिस ने दो शातिर गौकशों को दबोच लिया. गोलीबारी में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल बदमाशों की पहचान आजाद और सरताज के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी सगे भाई हैं और इनके खिलाफ अमेठी व रायबरेली जिलों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

शामली में पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ सदर कोतवाली क्षेत्र के बलवा बायपास पर हुई, जहां पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों से आमना-सामना हो गया. गोलीबारी में एक गौकश के पैर में गोली लगी, जबकि उसके दो साथी मौके से भागने में सफल रहे. घायल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा. मौके से गौकशी के उपकरण और अवैध असलहा बरामद हुआ है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. यह कार्रवाई ऑपरेशन लंगड़ा के तहत हुई है, जिससे अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है।

फर्रुखाबाद के थाना कम्पिल क्षेत्र में देर रात पुलिस और 25 हजार के इनामी अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास कर रही थी, तभी उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से अपराधी घायल हो गया. बदमाश को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया है. घायल अपराधी पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित था.

You Missed

Direction for SIR at Regular Interval Encroaches Upon EC's Exclusive Jurisdiction: Poll Panel to SC
Top StoriesSep 13, 2025

सामान्य अंतराल पर SIR के दिशानिर्देश EC की विशिष्ट अधिकार क्षेत्र को प्रभावित करते हैं: चुनाव आयोग को SC से

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि देशभर में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के…

DSP ने ड्राइवर को मारा थप्पड़... राजस्थान में वायरल ऑडियो से गरमाई सियासत
Uttar PradeshSep 13, 2025

ओयो होटल में महिला को ले गया हट्टा-कट्टा युवक, पीछे से आ गया पति, फिर जमकर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक पति-पत्नी और वो का जमकर…

comscore_image
Uttar PradeshSep 13, 2025

सुबह के नाश्ते में खाएं यह चीज़: वजन घटाने से लेकर शुगर कंट्रोल तक है फायदेमंद, जानें रेसिपी – उत्तर प्रदेश समाचार

मुरादाबाद की मूंग दाल दूर-दूर तक मशहूर है. मूंग दाल सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इसी…

Scroll to Top