Uttar Pradesh

आज उन्नाव दौरे पर रहेंगे डिप्टी सीएम, कानपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ बोर्ड लगाने वाले 25 पर केस

उत्तर प्रदेश में आज की ताजा खबरें

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में अवैध रात्रि खनन का खेल जारी है. ओबरा क्षेत्र स्थित बिल्ली मारकुंडी में मेसर्स अजन्ता माइंस एंड मिनरल्स की आराजी संख्या 4949 में पोकलेन मशीनों और टिपरों से खनन किया जा रहा है. नियमों के अनुसार शाम 6 बजे के बाद पत्थर खदान में काम करना वर्जित है, लेकिन सुरक्षा मानकों की परवाह किए बिना रात में खनन जारी है. समाजवादी नेता और लाइजेंसधारी की मिलीभगत में यह खेल हो रहा है. मजदूरों की जान जोखिम में है और डीजीएमएस के नियमों की अनदेखी की जा रही है. पुलिस और प्रशासन की नजर अब इस पर है.

उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ता परिषद ने संग्राम छेड़ा है. उपभोक्ता परिषद ने इस फैसले का विरोध किया है और नियामक आयोग में लोकमहत्व का प्रस्ताव दाखिल किया है. परिषद ने 100 करोड़ रुपये के स्मार्ट मीटर खरीद टेंडर पर भी सवाल उठाए हैं. गरीब उपभोक्ताओं पर बढ़े बोझ को परिषद ने षड़यंत्र करार दिया है. नए बिजली कनेक्शन अब स्मार्ट मीटर के साथ ही दिए जाएंगे. UPPCL के आदेश के बाद कनेक्शन की दरें करीब 6 गुना बढ़ गई हैं. पहले 1KW का कनेक्शन 1032 रुपये में मिलता था, अब 6166 रुपये में मिलेगा. वहीं 5KW का कनेक्शन 7075 की जगह 15470 रुपये में पड़ेगा.

कानपुर में गेट के सामने टट्टर पर ‘आई लव मोहम्मद’ का साइन बोर्ड लगाकर माहौल खराब करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम ने 15 सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद 25 लोगों के खिलाफ रावतपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया है. इनमें 8 नामजद और 15 अज्ञात शामिल हैं, जबकि दो वाहन चालक भी आरोपी बनाए गए हैं. पुलिस ने शराफत हुसैन, सब नूर आलम, बाबू अली, मोहम्मद सिराज खजूर, रहमान, इकराम अहमद, इकबाल कबाड़ी के नाम सामने लाए हैं. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसीपी के नेतृत्व में तीन पुलिस टीम तलाश में जुटी हैं.

रामपुर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में कोर्ट परिसर में पति-पत्नी के विवाद ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच खर्चे को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा था. सुनवाई के बाद बाहर निकलते ही पति ने पत्नी को तीन तलाक देने की धमकी दी. यह सुनते ही गुस्साई पत्नी ने सरेआम पति की चप्पलों से पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी 7 साल पहले हुई थी और तब से ही विवाद चल रहा था. मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.

सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र के परसाटोला गांव में राजेश कुमार गुप्ता की किराना दुकान में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आग बुझाने के प्रयास में तीन लोग झुलस गए, जिन्हें पुलिस ने तुरंत सीएचसी बभनी अस्पताल में भर्ती कराया. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई, लेकिन दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंचीं. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

उन्नाव में कल उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दौरा प्रस्तावित है. वह सुबह 11 बजे उन्नाव पहुंचेंगे और सबसे पहले भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे. दौरे के दौरान सांसद साक्षी महाराज के आवास पर जाकर शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. साथ ही डिप्टी सीएम पत्रकारों से भी वार्ता करेंगे. प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं और सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है.

प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र में यमुनानगर जोन पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई. चेकिंग के दौरान रोकने पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पकड़े गए बदमाशों की पहचान उमाशंकर जायसवाल और संतोष कुमार रावत के रूप में हुई. पुलिस ने उनके पास से लूटी गई चेन, नकदी, बाइक, दो अवैध देशी तमंचे, कारतूस और खोखा बरामद किया. यह वही बदमाश हैं जिन्होंने 8 सितंबर को बाजार में महिला से चेन स्नैचिंग की थी. पुलिस दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.

बहराइच मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने देर रात प्रिंसिपल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बड़ी संख्या में छात्र मेडिकल कॉलेज गेट के सामने जुटे और जमकर प्रदर्शन किया. मामला उस समय गरमाया जब प्रिंसिपल की डांट से आहत होकर एक छात्र ने आत्महत्या की कोशिश की. घटना से नाराज छात्रों ने प्रिंसिपल को तत्काल हटाए जाने की मांग उठाई. देर रात तक चले इस हंगामे से कॉलेज प्रशासन और पुलिस में खलबली मच गई. फिलहाल अधिकारियों ने छात्रों को शांत कराने का प्रयास शुरू कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है.

चित्रकूट के पहाड़ी थाना क्षेत्र के बकटा गांव में पुलिस और गैंगस्टर के अपराधी राजेंद्र यादव के बीच मुठभेड़ हुई. गश्त के दौरान आरोपी ने पहाड़ी पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग कर दी. सूचना मिलते ही कर्वी कोतवाली, पहाड़ी, राजापुर और एसओजी पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया. पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया. राजेंद्र यादव के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. वह बांदा जिले का निवासी है.

मेरठ में थाना लोहिया नगर पुलिस ने लाखों की डकैती का पर्दाफाश किया है. 5 सितंबर को महालक्ष्मी एस्टेट डेवलपर्स के गोदाम पर हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला था. लुटेरों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर मिनी ट्रक समेत करीब 6 कुंतल एल्युमिनियम तार लूट लिया था. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी तारों को छीलकर एल्युमिनियम निकालकर दिल्ली में बेचते थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और लगभग 7 लाख रुपये कीमत का चोरी का माल बरामद कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

लखनऊ में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर पर फर्जीवाड़ा कर औद्योगिक प्लॉट आवंटन कराने का गंभीर आरोप लगा है. मामला देवरिया के जिला उद्योग केंद्र से जुड़े प्लाट बी-2 का है. आरोप है कि अमिताभ ठाकुर ने एसपी देवरिया रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग कर पत्नी को प्लाट दिलाने में मदद की. वहीं, नूतन ठाकुर पर प्लाट आवंटन के समय नाम और पता गलत दर्शाने का आरोप है. इस संबंध में तालकटोरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के धार्मिक ग्रंथ कुरान और मोहम्मद साहब को लेकर अमर्यादित टिप्पणी किए जाने से माहौल गरम हो गया. मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की खबर फैलते ही मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग थाने के बाहर जुट गए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव किया. भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मामले को लेकर समुदाय में भारी आक्रोश बना हुआ है और स्थिति पर पुलिस की पैनी नजर है.

बाराबंकी के कोतवाली नगर क्षेत्र में दहिला मोड़ के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि लखनऊ से घर लौट रहे हैदरगढ़ निवासी सूरज सिंह अपने साथी के साथ बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान सड़क पर मुड़ रहे टेलर से उनकी मोटरसाइकिल भिड़ गई. हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

You Missed

Direction for SIR at Regular Interval Encroaches Upon EC's Exclusive Jurisdiction: Poll Panel to SC
Top StoriesSep 13, 2025

सामान्य अंतराल पर SIR के दिशानिर्देश EC की विशिष्ट अधिकार क्षेत्र को प्रभावित करते हैं: चुनाव आयोग को SC से

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि देशभर में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के…

comscore_image
Uttar PradeshSep 13, 2025

सुबह के नाश्ते में खाएं यह चीज़: वजन घटाने से लेकर शुगर कंट्रोल तक है फायदेमंद, जानें रेसिपी – उत्तर प्रदेश समाचार

मुरादाबाद की मूंग दाल दूर-दूर तक मशहूर है. मूंग दाल सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इसी…

Scroll to Top