उत्तर प्रदेश में आज की ताजा खबरें
उत्तर प्रदेश में कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुई हैं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुरादाबाद से विधायक डॉ. एसटी हसन ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच पर सवाल उठाते हुए इसे बंद करने की मांग की है। उन्होंने ब्रह्मा, विष्णु, महेश के पोस्टर विवाद और नेपाल में हाल ही में हुए तख्तापलट पर भी अपनी राय रखी है।
दादी महाराज मंदिर में एक महिला ने चांदी की चरण खड़ाऊ चोरी की है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें महिला श्रद्धालु के रूप में मंदिर में प्रवेश करती है और भगवान दादी महाराज की चांदी की चरण खड़ाऊ लेकर चुपचाप निकल जाती है। जब अन्य श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं, तब चोरी की जानकारी सामने आती है। पुलिस अब महिला की पहचान करने में जुटी है।
आगरा नगर निगम सदन में एक नया प्रस्ताव चर्चा का विषय बन गया है। भाजपा पार्षद शरद चौहान ने एमजी रोड पर स्थित स्पीड कलर लैब चौराहे का नाम मेवाड़ के वीर योद्धा राणा सांगा के नाम पर रखने का सुझाव दिया है। इस प्रस्ताव को निगम सदन ने कमेटी के पास भेजने का निर्णय लिया है, जबकि विधायक धर्मपाल सिंह ने चौराहे पर राणा सांगा की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है।
उत्तर प्रदेश में गैंगवॉर की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। 10 सितंबर को हुए गैंगवॉर में बदमाशों ने गौरव गोस्वामी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि गैंगवॉर आपसी रंजिश के चलते हुआ था। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए हैं और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए एक नई रणनीति का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी आगरा, मथुरा और हाथरस के लिए अलग-अलग घोषणापत्र जारी करेगी, जिसमें इन जनपदों के विकास के लिए नई योजनाओं की घोषणा की जाएगी। यह कदम सपा की इन क्षेत्रों में मजबूत पकड़ बनाने और वोटर बेस को मजबूत करने की दिशा में देखा जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। जनपद स्वास्थ्य विभाग की खामियों को लेकर आवाज बुलंद की। मानक विहिन निजी अस्पतालों में हो रहीं मौतों को लेकर भी सवाल उठाए गए। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेसियों ने सरकार और सिस्टम पर निशाना साधा।
अयोध्या में मॉरीशस के प्रधानमंत्री अपने काफिले के साथ राम मंदिर पहुंचे। राम जन्मभूमि परिसर में उनका कार्यक्रम लगभग डेढ़ घंटे का रहेगा। इस दौरान वे भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे और विधि-विधान से पूजन भी संपन्न करेंगे। दोपहर का भोग लगने के बाद उन्हें भगवान का प्रसाद भी ग्रहण कराया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में एसएसबी ने सतर्कता दिखाते हुए चार फरार कैदियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें तीन उत्तर प्रदेश के और एक हरियाणा के नूह जिले का रहने वाला है। पकड़े गए कैदियों में सम्भल जिले के दो और बाराबंकी का एक कैदी शामिल है। जानकारी के अनुसार दो कैदी एक्सीडेंट के मामले में और दो एनडीपीएस एक्ट में जेल में बंद थे, जो नेपाल के चितवन जेल ब्रेक के बाद फरार होकर यूपी में घुसने का प्रयास कर रहे थे।
लखीमपुर खीरी में पुलिस और एसएसबी को बड़ी सफलता मिली है। तिकुनियां इलाके के खखरोला घाट के पास से नेपाल में जेल तोड़कर भागे तीन कैदियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए कैदियों की पहचान दिनेश, रोहित और विकास साउद के रूप में हुई है, जो सभी जिला कैलाली, नेपाल के रहने वाले हैं।
बरेली में 10 सितंबर की रात हुई गैंगवार के मुख्य आरोपी शेखर यादव की शुक्रवार को पुलिस से मुठभेड़ हो गई। थाना बारादरी क्षेत्र के 99 बीघा ग्राउंड के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली शेखर यादव के पैर में लगी। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेखर यादव के पास से एक तमंचा और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए।
वृंदावन स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर की अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी की चौथी बैठक वृंदावन में सम्पन्न हुई। यह बैठक माननीय न्यायमूर्ति सेवानिवृत्त माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद अशोक कुमार, सदस्य जिला और रिटायर्ड सत्र न्यायाधीश मुकेश मिश्रा आदि की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
अयोध्या में मॉरीशस के प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस मौके पर बच्चों ने भारत और मॉरीशस के ध्वज लहराकर अतिथि का अभिनंदन किया। जगह-जगह स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को उत्सवमय बना दिया।
लखनऊ में साइबर अपराधियों को फर्जी तरीके से सिम कार्ड बेचने के मामले में गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। साइबर सेल प्रभारी की तहरीर पर यह केस दर्ज हुआ। इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (IC4) ने संदिग्ध मोबाइल नंबरों की रिपोर्ट यूपी साइबर क्राइम विभाग को भेजी थी, जिसमें पॉइंट ऑफ सेल से गलत तरीके से जारी किए गए सिम कार्ड का जिक्र था।
लखनऊ में थाना महानगर पुलिस ने कोचिंग संचालक प्रतीक गुप्ता को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ब्रिटिश स्पीकिंग लैंग्वेज संस्थान का संचालक है और पीड़िता उसकी पर्सनल सेक्रेटरी थी। शुरुआत में आरोपी उसे 9 हजार रुपये वेतन देता था, जिसे बाद में बढ़ाकर 35 हजार कर दिया गया।
प्रयागराज में मार्बल कारोबारी के बेटे शांतनु केसरवानी पर बुधवार देर रात जानलेवा हमला हुआ। आरोप है कि बदमाशों ने डंडे और पिस्टल के बट से हमला कर 15 हजार रुपये और सोने की चेन छीन ली। साथ ही 10 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी।
बिजनौर के थाना नजीबाबाद क्षेत्र के कल्हेड़ी मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ। नजीबाबाद रेलवे स्टेशन से लौटते समय ई-रिक्शा तालाब में पलट गया। रिक्शा में सवार शादाब, हसीन और मुमताज हादसे का शिकार हुए। रिक्शा के नीचे दबने से शादाब की मौत हो गई, जबकि ग्रामीणों की मदद से हसीन और मुमताज को बचा लिया गया।
बहराइच के महसी इलाके के बहोरवा गांव में जंगली हिंसक जानवर ने तीन माह की बच्ची को शिकार बना लिया। बच्ची मां के साथ सो रही थी, तभी रात में जानवर उसे उठा ले गया। सुबह गन्ने के खेत में बच्ची के शव के अवशेष मिले। दो दिन पहले भी इसी इलाके में 7 साल की बच्ची पर हमला कर उसकी जान ले ली गई थी।
कानपुर के जाजमऊ स्थित अशरफाबाद इलाके में शुक्रवार सुबह प्रतिष्ठित चमड़ा कारोबारी के घर और गोदाम पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि कर अपवंचना की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग की पांच टीमें भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी कर रही हैं।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे। वह सुबह 11:10 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद 11:35 बजे वे राम मंदिर पहुंचकर प्रभु श्रीराम का दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री 30 सदस्यीय डेलिगेशन के साथ अयोध्या पहुंचे हैं।