Uttar Pradesh

कस्तूरबा विद्यालय का खौफनाक खेल, वार्डन से झगड़े के बाद हॉस्टल से भागी छात्रा, अपहरण कर गैंग ने धकेला देह व्यापार में, जानें क्‍या है माजरा

बस्ती में पुलिस ने किया बड़ा काम, छह आरोपितों को गिरफ्तार कर नाबालिग छात्रा को सकुशल बरामद

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. नाबालिग छात्रा के अपहरण, दुष्कर्म और देह व्यापार में धकेलने वाले ह्यूमन ट्रैकिंग गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान गैंग के दो शातिर अपराधियों को गोली लगी और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाशों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद कर परिवार को सौंप दिया है.

कस्तूरबा विद्यालय से शुरू हुआ खौफनाक खेल

जानकारी के मुताबिक, 25 अगस्त को कस्तूरबा विद्यालय की एक नाबालिग छात्रा की वार्डन से कहासुनी हो गई थी. गुस्से में छात्रा हॉस्टल से भाग निकली. नगर क्षेत्र के कलवारी मार्ग पर पहुंचने पर उसकी मुलाकात एक ट्रक ड्राइवर से हुई, जिसने बहला-फुसलाकर उसे ट्रक में बैठा लिया. विरोध करने पर जबरन उसे अगवा कर सुनसान जगह ले जाया गया और वहां दुष्कर्म किया गया. इसके बाद ड्राइवर ने अपने साथी को बुलाया, जिसने भी पीड़िता से कई बार दुष्कर्म किया. घटना यहीं नहीं रुकी, आरोपियों ने छात्रा को सुल्तानपुर कटका के पास सीमा नामक महिला को बेच दिया.

देह व्यापार में धकेली गई नाबालिग

सीमा, जो इस गैंग का अहम हिस्सा थी, छात्रा को अयोध्या आरटीओ ऑफिस के पास किराए के मकान पर ले गई. वहां पर कई लोगों से जबरन शोषण कराया गया. ट्रक ड्राइवरों को छात्रा के साथ भेजा जाता और सीमा उनसे मोटी रकम वसूलती रही. मासूम की जिंदगी को दांव पर लगाकर गैंग ने बेरहमी की सारी हदें पार कर दीं.

पुलिस ने दबोचा ह्यूमन ट्रैकिंग गैंग

नाबालिग के गायब होने की तहरीर पर पुलिस टीम लगातार जांच में जुटी थी. 6 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक ड्राइवर छात्रा को बेचने की फिराक में है. सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने सघन अभियान चलाया. 7 सितंबर की रात MH 04 LE 1921 नंबर के ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें लापता छात्रा बरामद हुई. ट्रक ड्राइवर राहुल पांडेय, निवासी राजस्थान, को मौके पर ही हिरासत में लिया गया. पूछताछ के आधार पर गैंग के अन्य पांच सदस्य – सुनील, पंकज, सुभाष, सीमा और राम सहाय को भी दबोच लिया गया.

मुठभेड़ में धराए इनामी अपराधी

एसपी अभिनंदन ने बताया कि दो आरोपितों की गिरफ्तारी मुठभेड़ के दौरान हुई. पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई, जिसमें दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. इन दोनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

दर्ज हुआ गंभीर मुकदमा

पुलिस ने गैंग के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2), 70(2), 115(2), 352/351(2), 98/99 तथा 5L/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. वहीं, नाबालिग छात्रा को चिकित्सकीय जांच के बाद सुरक्षित परिवार को सौंप दिया गया है.

एसपी का बयान

एसपी अभिनंदन ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील था. पुलिस की सतर्कता और तेजी से की गई कार्रवाई के चलते छात्रा को सकुशल बरामद किया जा सका. सभी आरोपित कानून के शिकंजे में हैं और किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 17, 2025

दिल्ली-एनसीआर के बाद मेरठ भी गैस चैंबर, कई क्षेत्रों में AQI बेहद खतरनाक, कूड़े के ढेर बने बड़ी समस्या

मेरठ: दिल्ली-एनसीआर से जुड़े क्षेत्रों में लगातार वायु प्रदूषण की स्थिति खराब बनी हुई है. नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़…

Scroll to Top