Sports

Virat Kohli step down from test captaincy Thanks to MS Dhoni Ravi Sastri not Rohit Sharma virat captaincy | रोहित को नहीं, कप्तानी छोड़ते वक्त कोहली ने इन दिग्गजों को दिया धन्यवाद, जानें वजह



नई दिल्ली: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का सामना करना पड़ा था. इसके बाद अब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. उनके इस फैसले से क्रिकेट जगत स्तब्ध है. कोहली की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने विदेशों में जीत दर्ज की है. इससे पहले कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी. 
कोहली ने किया टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला 
दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने बहुत ही भावुक भरा पोस्ट लिखा है. कोहली ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैनें सात साल की मेहनत और संघर्ष से टीम को सही दिशा में ले जाने की कोशिश कीं. मैनें अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया और काम में कोई भी कमी नहीं रखी. मैनें हमेशा ही टीम के लिए 120 परसेंट देने की कोशिश की.’ 
ic.twitter.com/huBL6zZ7fZ
— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022
इन लोगों को दिया धन्यवाद 
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट से कई लोगों को थैंक्स कहा है. जबकि इसमें उनके पुराने साथी रोहित शर्मा का नाम नहीं है. विराट ने लिखा कि इस सफर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन मेरी कोशिशों और भरोसे में कभी कमी नहीं आई. कोच रवि भाई का धन्यवाद जो इतनी महान टीम बनाने के पीछे थे. सबसे आखिरी में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के थैंक्स कहा. विराट ने लिखा कि धोनी ने कप्तान के तौर पर मुझ पर भरोसा दिखाया कि मैं इंडियन क्रिकेट को आगे ले जा सकता हूं. 
सीरीज हारी टीम इंडिया 
टीम इंडिया ने सेंचुरियरन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट्स पार्क (SuperSport Park) में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 113 रन की शानदार जीत हासिल की और सीरीज 1-0 की बढ़त बनाई, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम जोहानिसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स (Wanderers) और केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (Newlands) में लगातार 2 मुकाबला हार गई और सीरीज 2-1 से गंवा दी. इस करारी हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का कड़ा फैसला लिया.
अपनी कप्तानी में विराट कोहली का बैटिंग रिकॉर्ड

•पारियां – 113•रन – 5864•एवरेज – 54.80•शतक – 20•अर्धशतक – 18•दोहरा शतक – 7•सर्वाधिक स्कोर – 254*
 




Source link

You Missed

Indore’s 'dancing cop' in trouble over sending unsolicited messages to woman on social media
Top StoriesSep 18, 2025

इंदौर के ‘नाचते हुए पुलिस अधिकारी’ को सोशल मीडिया पर महिला को अनचाहे मैसेज भेजने के मामले में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक युवती ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया कि…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – उत्तर प्रदेश समाचार

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे आजकल के…

Scroll to Top